आष्टा । कल रात्रि में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपने को पाकिस्तान का सपोर्टर बताने वाले युवक को आखिरकार पुलिस ने अभिरक्षा में ले ही लिया । आज सुबाह से ही पुलिस इसकी खोज में जुटी हुई थी ।

एसडीओपी श्री आकाश अमलकर ने प्रेस को दी जानकारी अनुसार आज थाना आष्टा में फरियादी द्वारा शिकायत की गई की एक व्यक्ति जिसने अपनी इंस्टाग्राम आई डी पर बीती रात पाकिस्तान समर्थित वीडियो पोस्ट किया है।

ये पोस्ट आरोपी शोएब ने इंस्टाग्राम पर की थी पोस्ट..
मामले की गंभीरता को देखता हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन विभिन्न टीम गठित की गई।

आरोपी शोएब सिद्दीकी निवासी अलीपुर आष्टा
आरोपी की पहचान शोएब सिद्दीकी पिता मुबीन सिद्दीकी उम्र 20 साल निवासी अलीपुर आष्टा के रूप में की जाकर उसे अभिरक्षा में लिया गया। प्रकरण में थाना आष्टा में अपराध पंजीबद्ध कर आगामी कार्यवाही की जावेगी।
























