आष्टा । आष्टा थाना पुलिस ने अब शराब पी कर वाहन चलाने वालों,वाहनों पर स्टंट करने वालो के खिलाफ अभियान शुरू किया है ।

पुलिस ने शराब के नशे में मोबाइल पर बात करते हुए कार चलाने वाले वाहन चालक आरोपी सुनील पावर निवासी खातेगांव देवास के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण बना कर कार को जप्त किया है । दी गई जानकारी अनुसार आरोपी नशे की हालत में वाहन चला रहा था,तथा वाहन चलाते समय यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था ।

पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी के अधिपत्य की ऑल्टो कार को जप्त किया । थाना आष्टा पुलिस की नागरिकों से अपील है की वे शराब पी कर वाहन ना चलाये एवं वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करे।

आष्टा पुलिस ने आरोपी सुनील पावर पिता हरिसिंह पवार निवासी खातेगांव देवास की कार क्र
MP04 CL 5932 जप्त की है ।
विशेष भूमिका: निरीक्षक गिरीश दुबे, उपनिरीक्षक अविनाश भोपले एवं थाना आष्टा का स्टाफ की रही ।























