आष्टा । इंदौर भोपाल हाईवे पर सीहोर मार्ग पर कोठरी में बस स्टैंड के सामने ट्रक क्रमांक MP28 H 1489 पलट गया । जैसे ही ट्रक पलटा उसके बाद ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते अंग्रेजी शराब से भरा उक्त पूरा ट्रक शराब सहित जल कर खाक हो गया ।

ट्रक चालक की भी इस घटना में दर्दनाक मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही अमलाहा चौकी पुलिस प्रभारी एसआई चिन्मय मिश्रा सादल बल के मौके पर पहुचे। मृतक ड्राइवर के शव को पीएम के लिये सिविल अस्पताल भेजा गया है ।

ट्रक के जलने से जो भी दस्ताबेज,शराब के बिल व अन्य कागज जल कर नष्ट हो गये है । ट्रक ड्राइवर को पुलिस अभी अज्ञात बता रही है,उसकी पहचान की प्रक्रिया जारी है । चिन्मय मिश्रा ने बताया की उक्त शराब जो ट्रक में भरी थी वो इंदौर से भोपाल होते हुए जबलपुर जा रही थी ।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है । जांच में ही खुलासा होगा कि शराब किसकी थी,घटना का कारण का भी खुलासा जांच में होने की उम्मीद है ।

आज कोठरी में जिस स्थान पर यह घटना घटी है,इस ही स्थान पर पूर्व में भी कई घटनाएं घट चुकी है,ऐसा क्यो होता है,इसके कारणों का भी प्रशासन,पुलिस को कारण खोजना चाहिये.?
























