“पहलगांव में आतंकी घटना से शहर शहर-गांव गांव फैला आक्रोश…
नगर भाजपा ने कॉलोनी चौराहे पर किया आतंकवाद एवं पाकिस्तान के पुतले का दहन”

22 अप्रैल की शाम को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष,निहत्थे पर्यटकों से उनका धर्म पूछ कर,उनकी पहचान देख कर चुन चुन कर गोलियों से भून कर मौत के घांट उतारने की कायराना आतंकी घटना से पूरा देश आक्रोशित है । पूरे देश मे उक्त घटित आतंकी घटना को लेकर शहर शहर,गांव गांव में विरोध प्रदर्शन,पुतला दहन के कार्यक्रम हो रहे है ।


आज आष्टा में भी उक्त आतंकी घटना जिसमे हमारे साथी,हमारे ही भाई बहनो को मौत के घाट उतारने को लेकर सर्वत्र आक्रोश नजर आया । आज नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमति अंजली विशाल चौरसिया के नेतृत्व में नगर भाजपा द्वारा शाम 05 बजे

कालोनी चौराहे पर पाकिस्तान व आतंकवादीयो का पुतला दहन कर जम कर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,नगर भाजपा अधयक श्रीमति अंजली विशाल चौरसिया,गिरजाकुशवाह,कृपालसिंह ठाकुर,संजीव पांचम,


धनरूपमल जैन,कालू भट्ट,भुरू खा,देवकरण पहलवान,बलवीर ठाकुर,रवि शर्मा,हरेन्द्र ठाकुर,मनीष धारवा,मोहित सोनी,हरेन्द्र ठाकुर,बाबूलाल मालवीय,अनिल धनगर,कमलेश जैन,सुरेश परमार,राधेश्याम अलेरिया,ऋषि विश्वकर्मा,अर्जुन ठाकुर,सुमित मेहता सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्तिथ रहे


“अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी पहलगांव आतंकी हमले को लेकर किया पुतला दहन”

आज रात्रि में कुम्हार मोहल्ले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी आतंकवाद एवं पाक का पुतला दहन किया । परिषद के कार्यकर्ताओं ने पहले जम कर नारेबाजी की उसके बाद पुतले का दहन किया गया । इस अवसर पर कई कार्यकर्ता उपस्तिथ थे

“पहलगांव में आतंकवादी हमले के खिलाफ आतंकवाद का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया और कहां के देश में आतंकवाद किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – कांग्रेस”

पहलगांव आतंकवाद के खिलाफ एक आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया, जिसमें ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस द्वारा आतंकवाद का पुतला दहन किया प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ आतंकवाद मुर्दाबाद हम सब एक हैं मिलकर आतंकवाद से लड़ेंगे और जीतेंगे नारे लगाए और आतंकवादी गतिविधियों की निंदा की। प्रदर्शन के दौरान, आतंकवाद के प्रतीक के रूप में एक पुतले का दहन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकताओं ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता के साथ मिलकर लड़ने की बात कही ।


प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वे सरकार के साथ हैं और शांति और सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार हैं। उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों की निंदा की और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उपरोक्त अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा की जैसे ही पहलगाम की आतंकवादी घटना घटित हुई

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी जी ने अपना अमेरिका दौरा बीच में छोड़कर देश आने का निर्णय लिया वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी जी ने गृहमंत्री अमित शाह से बात की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हम सब सरकार के साथ हैं

सरकार आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें और भविष्य में सर्वदलिय बैठक कर कॉलेज की रणनीति पर और मजबूती से काम करना चाहिए देश में किसी भी कीमत पर आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जा सकता हे ।


उपरोक्त अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस कैलाश परमार एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर, जितेंद्र शोभाखेड़ी,जाहिद खान गुड्डू, महेश मुंदीखेड़ी, गुलाब बाई ठाकुर, कमल सिंह चौहान,घनश्याम जांगड़ा,सुनिल कटारा, लोकेंद्र बनवट,सन्नवर खान, मनीष खत्री,फैज उद्दीन,शाहिद टेलर,,नरेंद्र कुशवाह,

चेतन सेमलीबारी, महमूद पार्षद, रईस पार्षद प्रतिनिधि, कृपाल मालवीय सरपंच,चेतन भाटी , देवराज परमार, तोसिफ उद्दीन, टोनी कोठारी, शंकर बोडाना, आदि मौजूद रहे ।
“जल संकट को देखते हुए सीहोर नपा ने नवीन नल कनेक्शन पर एक अगस्त तक लगाई रोक

शहरवासियों को एक दिन छोडकर पानी दिया जा रहा है, करीब 19 हजार से अधिक कनेक्शनधारी नगर पालिका के वैध है, इसके अलावा दो हजार से अवैध नल कनेक्शन शहर में लगे हुए है। वहीं जल संकट को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा आदेश के बाद बोर खनन आदि पर रोक लगाई है,

वहीं नगर पालिका ने गुरुवार से आगामी 1 अगस्त तक नवीन नल कनेक्शन पर रोक लगाई है। इसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के द्वारा नगर पालिका सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें पार्षद के अलावा नगर पालिका अमला शामिल था। बैठक के दौरान जलकर की राशि की वसूली के संबंध के अलावा नवीन कनेक्शन पर रोक लगाए जाने के बारे में चर्चा की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए नपा के सहायक यंत्री विजय कोली ने बताया कि आगामी 1 अगस्त तक शासन के आदेशानुसार गुरुवार से रोक लगाई जा रही है।


इसके अलावा राजस्व अमले की ओर से जीवन सिंह ने बताया कि नल कनेक्शन जलकर के करीब सवा चार करोड़ रुपए बकाया है। वसूली को लेकर नगर पालिका अमले के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। वहीं उन्होंने बकाया राशि जमा करने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि नपा ने अवैध नल कनेक्शन को लेकर और बकाया राशि की वसूली के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

अवैध कनेक्शनों को लेकर समझाने पर भी नहीं मानने पर नल काटने की कार्रवाई की जाएगी। शहर में कई जगह अवैध नल कनेक्शन हैं। इसस नपा का लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान हो रहा है। वैध कनेक्शन वाले भी बकाया राशि नहीं भर रहे हैं। इससे नपा राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं लोगों ने मनमाने ढंग से मेन लाइनों में होल कराकर नल कनेक्शन करा रखे हैं। इस तरह के नल कनेक्शनों की संख्या सैकड़ों में है। दूसरी तरफ नगर पालिका को भी राजस्व का नुकसान होता है। नगर में कई जगह अवैध नल कनेक्शन हैं।

“गेंहू उपार्जन के लिए किसान 30 अप्रैल तक कर सकेंगे स्लॉट बुकिंग”
शासन के निर्देशानुसार जिले में गेंहू उपार्जन का कार्य किया जा रहा है, जो 05 मई तक चलेगा। किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए किसानों द्वारा गेंहू विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है, अर्थात् किसान अपनी उपज विक्रय के लिए 30 अप्रैल तक स्लॉट बुक कर सकते हैं।

“कृषि विभाग के अधिकारियों ने अपनी मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन”

किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के उप संचालक श्री केके पांडे सहित विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने सीहोर स्थित कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में संयुक्त कलेक्टर श्री आनंद सिंह राजावत को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि नौकरी करते हुए हम सभी को लंबा समय हो गया है


लेकिन किसी भी अधिकारी कर्मचारी की अभी तक पदोन्नति नहीं हुई है। सभी अधिकारियों ने कहा कि उनकी पदोन्नति, समयमान-वेतनमान के साथ-साथ अन्य मांगों को पूरा किया जाए। उन्होंने मांगे पूरी नही होने पर 01 मई 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही
“अधिक किराया लेने वाले 20 बसों एवं वाहनों पर की गई 20,500 रूपये की चालानी कार्रवाई”

जिला परिवहन विभाग द्वारा अधिक किराया लेने एवं मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 20 बसों एवं वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत 20,500 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है। जिला परिवहन अधिकारी श्री रीतेश तिवारी ने बताया कि मोटरयान अधिनियम एवं नियमों के अंतर्गत एवं परमिट शर्तों के तहत सभी बसों का संचालन किया जाना आवश्यक है, इसके बाद भी जिले में बसों एवं वाहन संचालकों द्वारा अधिक किराया लेने, वाहन में ओवरलोडिंग करने, वाहन में अग्नि शामक यंत्र नही लगाने संबधी शिकायतें प्राप्त हो रही है।


फाइल चित्र
इसके साथ ही लम्बी दूरी की स्थायी परमिट की बसों के द्वारा परमिट शर्तों के आधार पर सीहोर बस स्टैंड पर ना पहुँचने संबंधी शिकायतें भी प्राप्त हो रही है।
उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग द्वारा सभी बस संचालकों को आदेश दिए गए हैं, कि मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत परमिट शर्तों का पालन अनिवार्य रूप से करें। इसके साथ ही शासन द्वारा द्वारा प्रक्रम वाहनों का यात्री किराया निर्धारित किया गया है, इसी अनुसार यात्रियों से किराया लिया जाए। आदेश का उल्लंघन करने पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।

सा,आभार…….























