आष्टा । राठौर समाज के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी का दिन रहा । आज श्री क्षत्रिय राठौर समाज आष्टा को समाज के सदस्य परिवार मनोज राठौर पिता शांति लाल राठौर द्वारा राठौर समाज को एक एकड़ जमीन दान दी जिसकी कीमत कीमती है ।

नेशनल हाईवे से लगी हुई उक्त जमीन है एवं ओर बाकी की बची जमीन 8 एकड़ मनोज राठौर ने 5 साल के लिए खेती करने के लिए श्री क्षत्रिय राठौर समाज को मुनाफे से दी है ।

मनोज राठौर परिवार का क्षत्रिय राठौर समाज ने आभार व्यक्त किया ।

राठौर समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राठौर समाज के ऐसे प्रेरणादायक समाजसेवी चाचा स्वर्गीय श्री शांति लाल जी के चरणों में मैं कोटि-कोटि नमन करता है और मनोज राठौड़ और उनके पूरे परिवार को नमन करता है ।

उनके इस निर्णय से आगे भी समाज को प्रेरणा मिलेगी । वह समाज के अन्य व्यक्ति भी इस तरह के कार्य के लिए आगे आएंगे। पूरा राठौर समाज सबके साथ रहेगा ।
























