Spread the love
Screenshot_20230818-212703__01-3

आष्टा । कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिले में विशेष अभियान चलाकर सभी राशन हितग्राहियों की ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. द्वारा टीएल बैठक में दिए गए निर्देशानुसार

आष्टा एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्रा द्वारा राशन हितग्राहियों की इकेवाईसी के कार्य में लापरवाही बरतने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने पर

आष्टा अनुभाग की 13 उचित मूल्य दुकानों से एक हजार रूपये की राशि आंशिक प्रतिभूति राशि के रूप में राजसात करने की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही 02 उचित मूल्य दुकानों को निलंबित किया गया है।


एसडीमएम श्रीमती स्वाति मिश्रा द्वारा आष्टा अनुभाग स्थित बरछापुरा, कन्नौदमिर्जी, बमूलिया, रायमल, श्यामपुरा, खजुरियाकासम, कजलास, सेमलीबारी, बीलपान, झिकडीमेवाती, अमरपुरा, सिध्दीकगंज सांगाखेडी, सैंधोखेडी

की उचित मूल्य दुकानों पर एक हजार रूपये आंशिक प्रतिभूति राशि राजसात करने की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही दो दुकानों खाचरोद एवं सिंगारचोरी को निलंबित कर निकट स्थित ग्राम पंचायत दुकान उदयपुर एवं झिकडीमेवाती से संलग्न किया गया है।

You missed

error: Content is protected !!