Spread the love
Screenshot_20230818-212703__01-3

सीहोर । मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और जब लोकतंत्र में किसी प्रकार का भटकाव या समस्या आती है तो मीडिया ही लोकतंत्र को सही दिशा दिखाने का काम करती है। यह बात तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने मध्यप्रदेश मीडिया संघ द्वारा सीहोर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही।

उन्होंने कहा कि मीडिया समाज में चेतना को जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि मीडिया वह माध्यम है जो समाज की जन भावनाओं को सरकार एवं सत्ता तक पहुंचाने का कार्य करती है। मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मीडिया की भूमिका और भी अधिक निर्णायक हो गई है।

आज के इस युग में मीडिया जनता की बुलंद आवाज बनकर कार्य कर रही हैं। उन्होंने मीडिया के सदस्यों एवं सभी पत्रकारों से आवाहन किया सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ जन जन तक पहुंचाएं। इस अवसर पर भोपाल सांसद आलोक शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश मीडिया संघ अध्यक्ष जयवंत ठाकरे, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, राजकुमार गुप्ता, बीडी बैरागी, नितिन जोहरी, केजी बैरागी, सक्षम पालीवाल सहित पत्रकार एवं मीडिया के सदस्य उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!