Spread the love
Screenshot_20230818-212703__01-3

आष्टा । आज श्री हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के अंजनी नगर छोटा खेड़ापति पर हनुमान जन्म उत्सव अभिषेक हवन आरती एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया ।

जिसमे क्षेत्र के विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर,नगर पालिका अध्यक प्रतिनिधि राय सिंह जी मेवाड़ा पार्षद रवि शर्मा, तेज सिंह राठौर ,वरिष्ठ पत्रकार सुशील संचेती, भाजपा नगर मंडल अध्यक मति अंजली विशाल चौरसिया,

पूर्व पार्षद गिरजा माखन कुशवाह,योगेंद्र ठाकुर,राजा पारख सहित अनेकों जनप्रतिनिधियों,भक्तों ने भगवान हनुमान जी के दर्शन किए साथ ही इस मंदिर की नींव जिन्होंने रखी ऐसे वरिष्ठ समाज सेवी प्रेम नारायण जी गोस्वामी का सभी ने स्वागत कर आशीर्वाद लिया ।

इस अवसर पर प्रकाश कुशवाह,महेश मेवाड़ा,बबली ख़ड़ेलवाल, आनद गोस्वामी ,भीमा कुशवाह ,बबलू मालवीय ,जिम्मी राठौर,सुनील महेश्वरी,सुनील कटारा ,सहित धर्म प्रेमी बंधु माता बहनो ने भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण की ।

संचालन पंकज यादव एवं कुशलपाल लाला द्वारा किया गया अंत मे मन्दिर समिति के अध्य्क्ष अरविंद गोस्वामी द्वारा पधारे हुए सभी भक्तजन का आभार व्यक्त कर सभी को शुभकामनाएं दी ।

“परमार मित्र मंडल ने किया समाजसेवी प्रेम नारायण गोस्वामी का किया सम्मान”

हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर भगवान हनुमान जी के परम भक्त एवं नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर घनश्यामपुरा के जीर्णोद्धार संयोजक सेवानिवृत शिक्षक एवं नगर के वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमनारायण गोस्वामी का

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने शाल एवं माला पहनाकर सम्मान किया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने प्रेम नारायण गोस्वामी के द्वारा समाज एवं घनश्यामपूरा खेड़ापति हनुमान मंदिर के

जीर्णोद्धार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गोस्वामी जी के उत्कर्ष कार्य आने वाली कई पीढियां के लिए प्रेरणादायक रहेंगे। वे आज शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के बाद भी भगवान के चरणों में बैठे हैं, यही उनकी भगवान के प्रति अनन्य भक्ति एवं समर्पण प्रकट करती है।

वरिष्ठ समाजसेवी मोहन सिंह अजनोदिया ने कहा कि प्रेम नारायण जी गोस्वामी ने आष्टा की धार्मिक आस्था के प्रति सदैव समर्पण भाव से काम किया है।

इस अवसर पर मंदिर समिति के रामप्रसाद प्रजापति पटवारी, भरत चौधरी, मन्दिर पुजारी दुर्गा दास बैरागी, अरविंद गोस्वामी, सुरेंद्र परमार एडवोकेट, डी बी शर्मा, प्रकाश कुशवाह आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!