आष्टा । आष्टा नगर की जीवनदायनी,नगर के नागरिको के सूखे कंठ तक पानी उपलब्ध कराने वाली पार्वती नदी जो कुछ दिनों पूर्व रामपुरा डेम से आष्टा के लिये छोड़े गये पानी से लबालब नजर आ रही थी,अचानक होली के बाद एक दम तेजी से नदी का पानी शटर से नीचे उतरने लगा मतलब तेजी से पार्वती का पानी चोरी हो रहा है ।

यह नगर पालिका के लिये बड़ी चिंता का कारण बन गया । जब गहराई में गये तब गुप्त जानकारी सीएमओ राजेश सक्सेना को मिली की कई लोगो ने नदी से अपने खेतों में बने कुओं में आड़ी ऐसी पाइप लाइन डाली हुई है जो किसी को नजर नही आती है लेकिन नदी का पानी उक्त लाइन से सीधे कुएं में पहुचता है और कुए से सिंचाई हो जाती है ।

तब सीएमओ ने एक गुप्त योजना बनाई जिसकी किसी कर्मी को जानकारी नही दी,ना ही बताई सब को यह कहा गया कि ग्राम चाचरसी में दालबाटी की पार्टी में चलना है । नपा की पूरी टीम सीएमओ के पीछे दालबाटी की पार्टी के लिये निकली और टारगेट पर पहुच कर सीएमओ ने बताया इन इन कुए में नदी का पानी चोरी से आ रहा है,सिंचाई की जा रही है कुओं में लगी जल मोटरे जप्त करो ।

बताया जाता है कुछ लोग आ गये थे लेकिन जब उनेह चेतावनी दी कि किसी ने भी कानून व्यवस्था की स्तिथि निर्मित करने की कोशिश की तो सबके नाम की एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी । नपा की 40 से 50 की टीम ने करीब 10 से 15 कुए चेक किये करीब 5 मोटरे जप्त की आड़ी पाइप लाइन भी पकड़ी ।

बताते है एक ने तो लोहे के पाइप की लाइन डाल रखी है । सीएमओ राजेश सक्सेना ने बताया कि कुछ दिनों से दिन प्रतिदिन नदी में पानी कम होने के कारण हमने दिनांक 11 अप्रैल को शाम 5:00 बजे निकाय के जल शाखा प्रभारी

प्रमोद साहू,सहायक यंत्री आकाश, सहायक लेखा अधिकारी यश कौशल, उपयंत्री अनिल धुर्वे, आदित्य, लेखपाल मनीष श्रीवास्तव, जगदीश वर्मा, नारायण सोलंकी, इसरार खा, रमेश यादव, कैलाश माली, कंप्यूटर ऑपरेटर कृष्ण मोहन जोशी,

रोहित कालेकर, राहुल मालवीय,कुलदीप सोनी, रोहित सोनी,राहुल बड़ोदिया, गोलू , सरवन सोलंकी, प्रियंका शर्मा, अमर, राजेश सफाई दरोगा, राज रैकवार सहित 40 से 50 कर्मचारि को लेकर ग्राम चाचरसी, ताजपुरा, एवं वार्ड नंबर 6 मैं कुछ लोगों द्वारा नदी का पानी अपने कुआ बावड़ी के माध्यम से खेत में सिंचाई हेतु लेने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर सभी का निरीक्षण किया 04 जल मोटर जप्त की गई ।

अभी ये अभियान अधूरा है,जल्द ही अचानक फिर धावा बोला जायेगा । निश्चित राजेश सक्सेना पहले ऐसे दबंग सीएमओ है जिन्होंने ये दबंग कार्यवाही नगर के नागरिको के लिये की है ।

सीएमओ साहब अब थोड़ी सी हिम्मत और दिखाओ नगर के जो 2 तालाब है उसमें भी ऐसा ही,इसी तरह से कुछ दबंग पानी चोरी करते है ऐसी शिकायत कई बार हुई है,एक अभियान नगर में भी हो ही जाये..?
