
आष्टा । भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक के एक दिन पूर्व 9 अप्रैल बुधवार को जिटो के आव्हान पर हिंदुस्तान सहित पूरे विश्व मे एक समय में एक साथ विश्व नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर जैन अनुयायियों द्वारा नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन हुआ।

आष्टा में श्री जैन श्वेतांबर श्रीसंघ द्वारा भी श्री महावीर भवन स्थानक मे प्रातः 8 बजे से 9.30 बजे तक सामूहिक नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन रखा गया था जिसमे कुल 196 श्रावक – श्रविकाओ द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई तथा कुल लगभग एक लाख सत्ताइस हजार नवकार महामन्त्र के जाप किये गये।

आयोजन में कुछ पुरुष्कार भी रखे गये थे । उक्त समय सीमा में सर्वाधिक जाप करने वाले महानुभावों को श्रावक श्री नगीनचंद रौनक कुमार डुंगरवाल परिवार द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये।
सर्वाधिक 9 पद की माला गिनने वाले तीन महानुभाव उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर चुने गये । जिनके नाम

- श्रीमती जय कुमारी रांका
- श्रीमती ज्योति सुराणा
- श्रीमती हेमलता गांग
सर्वाधिक 5 पद की माला गिनने वाले तीन महानुभाव उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर चुने गये । जिनमे नाम
- श्रीमती दीपिका रांका
- श्रीमान चांदमल सुराणा
- श्रीमती शर्मिला बनवट है।

उपस्थित सभी जनो मे से भी लक्की ड्रॉ निकालकर तीन लोगो को वीरम ग्रुप द्वारा पुरस्कार वितरित हुए जिनके नाम
- श्रीमती रुचि रांका
- श्रीमती रेखा गांग
- श्रीमती विमला लोढ़ा
आयोजन का संचालन स्थानकवासी श्रावक संघ के अध्यक्ष लोकेंद्र बनवट द्वारा किया गया तथा अंत मे आभार जैन श्वेतांबर श्री संघ के अध्यक्ष पवन सुराणा द्वारा व्यक्त किया गया। - इस अवसर पर समाज के सबसे वरिष्ठ सदस्य वयोवृद्ध श्रावक सुंदर लाल वोहरा,पूर्व अध्यक्ष पारस मल सिंगी, नगीन वोहरा, नगीन सिंगी सहित बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं उपस्थिति रहे । आयोजन मे नवरत्न परिवार,अणु मित्र मंडल, वीरम ग्रुप, युवा संघ के साथ सभी महिला मंडलों की सक्रिय भूमिका रही। अंत मे प्रभावना का वितरण जैन श्वेतांबर श्री संघ द्वारा किया गया।
