आष्टा । अभी तो गर्मी ने दस्तक दी, ही है,भीषण गर्मी का दौर शुरू होने के पहले ही आष्टा क्षेत्र के ग्रामो में पीएचई की लापरवाही,अनदेखी,नल जल योजना के ठेकेदारों की लापरवाही के बुरे परिणाम देखने को मिलना शुरू हो गये है । आज आष्टा की ग्राम पंचायत कुरलीकला के ग्राम नानजीपुरा की परेशान महिलाएं आष्टा पहुच कर पीएचई के कार्यालय में अधिकारियों के सामने ही धरने पर बैठ गई ।

महिलाओ का आरोप है की ग्राम में नल जल योजना फैल हो गई है । उक्त योजना का लाभ मात्र 10/15 घरों को ही नल जल योजना का लाभ मिल पा रहा है तथा पाइपलाइन फूट जाने के कारण लगभग 50 परिवार ऐसे जो नल जल योजना से वंचित है । कई बार शिकायत करने के बाद भी लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने नहीं सुनी । तब आज मजबूर हो कर नानजीपुरा ग्राम की महिलाओं ने आष्टा पहुंचकर पीएचई की एसडीओ के कक्ष में ही जमीन पर बैठकर धरना दे दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त नल जल योजना की पाइपलाइन फूड जाने के कारण केवल मात्र 10/15 घरों तक ही उसका पानी पहुंच पा रहा है तथा बाकी अन्य घरों में पानी नहीं पहुंच पाने के कारण उक्त परिवार लंबे समय से नल जल योजना के लाभ से वंचित है । इतनी गंभीर बात को भी पीएचई द्वारा नजरअंदाज करना निश्चित रूप से सरकार की इस योजना को बदनाम करना इसके पीछे उनकी मंशा मानी जा सकती है ।

क्योंकि हर घर नल से जल से जल देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का ड्रीम सपना है और उसी के तहत गांव गांव तक नल जल योजना लागू की गई है । लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण सरकार की योजना का लाभ इन पीड़ित परिवारों को नहीं मिल पा रहा है । देखना है अब इस मामले में कलेक्टर एवं एसडीएम क्या कार्यवाही करते है । खबर है कि आष्टा अनुविभाग के कई ग्रामो में नल जल योजना की स्तिथि ठीक नही है,इसकी भी कोई बड़ी समस्या आये उसके पहले समीक्षा होना चाहिये..!
