Spread the love
Screenshot_20230818-212703__01-3

आष्टा । आष्टा अनुविभाग के थाना जावर अंतर्गत इंदौर भोपाल हाईवे पर नवनिर्मित चौकी डोडी का आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने एक भव्य समारोह के दौरान शुभारंभ किया ।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल देहात श्री ओ.पी. त्रिपाठी, कलेक्टर सीहोर श्री बाला गुरु के., पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत सहित अन्य गणमान्य नागरिक व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की हाईवे पर स्तिथ उक्त चौकी निश्चित सर्वाधिक व्यस्त मार्ग पर समय समय पर होने वाली घटना दुर्घटनाओं,अपराधों पर अंकुश लगाने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगी ।

विधायक ने कहा की चोरियां एवं चोर अब पुराने जमाने के नही है । समय के साथ चोरों बदमाशो द्वारा किये जाने वाले अपराधों का तरीका भी नया आधुनिक हो गया है । आधुनिक चोरों को दबोचने के लिये अब इस चौकी को भी आधुनिक संसाधनों से लैस करने की बड़ी आवश्यकता है ।

इस अवसर पर विधायक ने देश मे तेजी से बढ़ रहे डिजिटल अरेस्ट एवं सायबर अपराधों को लेकर उपस्तिथ नागरिको को जागरूक करते हुए कहा की इन अपराधों से आप जागरूकता से बच सकते है। जब भी ऐसा कोई फोनकॉल आये तब उसे टेप करे,समय पर स्थानीय पुलिस के हमारे अधिकारियों को बताये राष्ट्रीय सायबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करे और बचे ।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री दीपक शुक्ल द्वारा अपने उद्बोधन में जो बातें रखी थी उसको लेकर विधायक ने डोडी चौकी की बाउंड्रीवाल, पानी की व्यवस्था,पार्वती थाने का नया भवन आदि के पत्र स्टीमेट आदि बना कर देने को कहा है तथा भंवरा में नये थाने की भी बात डीआईजी के समक्ष रखी है । कार्यक्रम को डीआईजी श्री ओपी त्रिपाठी,एसपी श्री दीपक शुक्ल,जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा ने भी संबोधित किया।


कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलिस विभाग द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया । उक्त चौकी डोडी का निर्माण लगभग 28 लाख रुपये की लागत से किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना तथा सुरक्षा को सुदृढ़ करना है।

इस चौकी की स्थापना से क्षेत्र में पुलिस की सतत उपस्थिति बनी रहेगी जिससे दुर्घटनाओं की रोकथाम, त्वरित सहायता तथा अपराधों पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।


लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन पूजा शर्मा एसडीओपी सीहोर ने एवं आभार आकाश अमलकर एसडीओपी आष्टा ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि,सरपंच प्रशासनिक अमला आदि बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहा ।

You missed

error: Content is protected !!