आष्टा । जावर थाना क्षेत्र के ग्राम अरनिया गाजी में एक महिला श्रीमति बिंदु बाई पति चेतन विश्वकर्मा उम्र 35 साल को सांप ने काटने के बाद उसे इलाज हेतु आष्टा लाया गया था,जहां उसकी मौत हो गई ।

आष्टा थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः 5 बजे बाद सिविल अस्पताल से आई सूचना के बाद शून्य पर मर्ग कायम किया गया है । घटना जावर थाना क्षेत्र की है । आज सिविल अस्पताल में मृतक का पीएम होगा ।
