Spread the love
Screenshot_20230818-212703__01-3

नगर में चैत्र नवरात्रि की आराधना भक्त पूरी भक्ति-भावना से कर रहे है । मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा की गई है तथा मां दुर्गा को विविध प्रकार के भोग अर्पित किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। नगर में कालोनी चौराहे पर एवं राठौर मंदिर चौक पर सार्वजनिक रूप से घट स्थापना की गई है ।

स्थानीय कॉलोनी चौराहे पर मां दुर्गा की भव्य एवं आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिमा स्थल को भव्य रूप में सजाया गया है । जो श्रद्धालुओं के लिये विशेष आकर्षण का केंद्र बना है । चल रहे चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां राज राजेश्वरी बड़ा गणपति ग्रुप द्वारा प्रतिमा स्थल पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया।

आरती में नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। दीपों की रौशनी, गूंजते भजन और जयकारों से समूचा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
नवमी तिथि पर कन्या पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन भी आयोजित किया गया है।

वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता वसीमुद्दीन का निधन

वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वसीमउद्दीन खान का दुखद निधन हो गया। निधन के बाद उनके निवास स्थान शेखपुरा अलीपुर आष्टा से उनकी अंतिम यात्रा निकली जिसमे सैकड़ो नागरिक शामिल हुए उनके पुत्र मोहम्मद सिराज, सुल्तान, मसीह ने उन्हें मिट्टी दी।

उनकी अंतिम यात्रा में शहर काजी फ़जले बारी आरिफ, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, वरिष्ठ पार्षद हिफ्फुरजरहमान भैया मियां, प्रदीप प्रगति, मोहम्मद शमीम एडवोकेट, नौशे खान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, पूर्व पार्षद कलीमुद्दीन, पूर्व पार्षद इदरीस मंसूरी, रसीद नेताजी, पूर्व पार्षद सलीम अंसारी,लक्ष्मीनारायण नामदेव बड़े, सुनील जैन, वीरेंद्र जैन आदि सम्मिलित हुए।

“केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने सलकनपुर में की मां विजयासन देवी की पूजा अर्चना,माता विजयासन से की देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना”

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सपरिवार सलकनपुर पहुंचकर मां विजयासन देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने देश प्रदेश की जनता के कल्याण, समृद्धि और सुख-शांति की प्रार्थना की।

“मंडी व्यापारी संघ ने कृषि मंत्री को सौपा ज्ञापन,व्यापारी का गेंहू से भरा ट्रेक्टर ट्राली चोरी होने की घटना से कराया अवगत”

भोपाल से खातेगांव जाते वक्त आष्टा कृषि उपज मंडी के व्यापारियों ने मंडी गेट के सामने केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के काफिले को रोककर रूपेश राठौर के नेतृत्व में उनका स्वागत और सम्मान कर, कल मंडी प्रांगण से एक व्यापारी की 35 कुंटल गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली चोरी होने की घटना को लेकर

मंडी प्रशासन के खिलाफ एक ज्ञापन सोपा तथा उक्त ज्ञापन में मांग की गई की मंडी में व्यापारी मंडी प्रशासन से परेशान है । मंडी प्रशासन मदमस्त हो चुका है बरसों से जमे यहां के अधिकारी और कर्मचारियों को बदल जाए तथा व्यापारी की जो ट्राली चोरी हुई है उसे ट्राली को और चोर को पकड़ा जाए । शिवराज सिंह चौहान ने आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर को बुला कर जानकारी ली ।

उन्होंने बताया तलाश जारी है दो दिन में सफलता की उम्मीद है । मंत्री जी ने दो दिन में उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए । कृषि मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने व्यापारियों की सभी बातों को गंभीरता से चुनाव एवं ज्ञापन लिया ।

You missed

error: Content is protected !!