Spread the love

आष्टा । भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल से देवास जिले के खातेगांव संदलपुर जाते वक्त जब उनका काफिला आष्टा के पास पहुचा तभी उनके काफिले में चल रहा एक पुलिस वाहन आष्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेदाखेड़ी हाईवे पर पलट गया ।

घायल एएसआई श्री एसपी सिमोलिया सीहोर

काफिले में चल रहा सीहोर जिला पुलिस का वाहन पलटने से वाहन में बैठे तीन पुलिसकर्मी जिनके नाम एसपी सिमोलिया, नीरज शुक्ला एवं आकाश अटल बताया गया है घायल हो गए जिन्हें तत्काल सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया ।

घायल नीरज शुक्ला एवं आकाश अटल सीहोर

एएसआई एसपी सिमोलिया को सीने में चोट बताई गई वहीं अन्य दो पुलिसकर्मी मामूली घायल है तीनों पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया ।

घटना की जानकारी लगते ही आष्टा टीआई श्री गिरीश दुबे भी आष्टा थाने पहुचे एवं उपचार कराने के बाद सभी साथी कर्मियों को सीहोर रेफर करवाया ।

You missed

error: Content is protected !!