Spread the love
Screenshot_20230818-212703__01-3

आष्टा । ग्राम पंचायत बापचा दोनिया में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आज ग्राम के नाले का जन सहयोग के माध्यम से गहरीकरण एवं विस्तार किया गया । इस पुनीत कार्य मे गांव के 20 से 25 लोगो ने श्रमदान कर अभियान में जन सहयोग किया ।

अब अन्य लोगों को भी इससे जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी । वर्तमान में वर्षा कम होने के कारण दिन प्रतिदिन भूमिगत जल स्तर नीचे जा रहा है । अगर इसको समय रहते वर्षा के जल का संचय को बढ़ाया नहीं गया तो पेयजल की काफी समस्या भविष्य में गहरा सकती है ।

इस समस्या के स्थाई निदान हेतु गांव के लोगों ने ग्राम के नाले पर विस्तारीकरण एवं छोटे-छोटे चेक डैम के माध्यम से डेम बनाने का निर्णय लिया है । उक्त अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों द्वारा जैसे-जैसे उनका समय मिलेगा सुबह और शाम में दो-दो घंटे श्रमदान करेंगे एवं अभियान को सफल बनाने का प्रयास करेंगे । उक्त अवसर पर ग्राम के

सरपंच अजाब सिंह ठाकुर, रूप सिंह भगत जी, दशरथ सिंह गांधी, देवी सिंह मेंबर, सुबाल सिंह ठाकुर, पहलाद सिंह,बाबूलाल पटेल, बाबूलाल जैन,चतुर नारायण कारीगर, पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर आदि अन्य लोग श्रमदान हेतु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सचिव अंकित जैन ने सभी लोगों का आभार किया एवं उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लोगो से अपील की गई। कार्यक्रम दिनांक 30 मार्च 2025 से 30 जून 2025 तक शासन के निर्देशानुसार चलाया जाएगा ।

“विधायक ने सिद्धिविनायक वेयरहाउस टिगरिया का किया औचक निरीक्षण,किसानों से की चर्चा”

आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो के दौरे के दौरान आज आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर अचानक गेंहू खरीदी केंद्र सिद्धिविनायक वेयरहाउस टिगरिया पहुच गये ।

खरीदी केंद्र पर पहुचे विधायक ने गेंहू बेचने आये किसान भाईयों से चर्चा कर जानकारी ली एवं तुलाई व अन्य किसी तरह की कोई समस्या तो नही हो रही है की जानकारी ली ।

प्रबंधक से जानकारी ली कि अभी तक कितना गेंहू खरीदा गया है । किसानों के लिये, बैठने,छाया,पीने के पानी आदि की सभी व्यवस्था हो उसके निर्देश दिये ।
इस दौरान डोडी मंडल अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ठाकुर,महेन्द्र सिंह ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।

“राम नवमी पर मातारानी के दरबार मे विशाल भंडारा”

चल रही चैत्र नवरात्रि के अंतर्गत रविवार 6 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक रामनवमी पर नगर के बजरंग कालोनी में शीतलामाता मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में

हरदौल लाला के बाग में विशाल भंडारे एवं कन्याभोज का आयोजन किया गया है । मंदिर सेवा समिति ने नगर के सभी भक्तों,कन्याओं,माताओं बहनों से विशाल भंडारे एवं कन्याभोज में शामिल होने की अपील की है

“इनोवेटिव कंप्यूटर सेंटर पर बच्चों को इनरव्हील क्लब ने दिलाया निःशुल्क प्रशिक्षण ,आज के युग में कंप्यूटर शिक्षा जरूरी — रीना राजेश शर्मा”

शुक्रवार 4 अप्रैल को नगर के गल चौराहा पर स्थित इनोवेटिव कंप्यूटर सेंटर पर दो दिवसीय निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें अनेक बालिकाओं एवं युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। सभी को कंप्यूटर सेंटर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण पत्र इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना राजेश शर्मा के हाथों दिलवाया गया।

वहीं कंप्यूटर सेंटर संचालक पंडित हर्ष शर्मा का इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती शर्मा आदि ने सम्मान किया। गल चौराहा पर स्थित इनोवेटिव कंप्यूटर सेंटर पर आयोजित निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के समापन अवसर पर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना राजेश शर्मा ने कहा कि आज के युग में कंप्यूटर शिक्षा जरूरी है।इस कंप्यूटर ने हर क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बनाकर काम आसान कर दिया है।

पल भर में सारी जानकारी न केवल देश में अपितु विश्व में कहीं भी भेजी जा सकती है और संबंधित से रुबरू चर्चा भी हो जाती है। श्रीमती रीना राजेश शर्मा ने कहा कि गल चौराहा आष्टा पर बच्चों को दो दिनों तक निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा इनरव्हील क्लब द्वारा दिलाते हुए सम्मान कार्यक्रम भी रखा गया। जिसमें इनरव्हील क्लब अध्यक्ष रीना राजेश शर्मा ,सचिव श्रीमती सुनीता सोनी, एडिटर श्रद्धा पालीवाल, जयश्री शर्मा , आरती शर्मा द्वारा इनोवेटिव कंप्यूटर सेंटर के संचालक पंडित हर्ष शर्मा का सम्मान किया गया।

जिन्होंने आष्टा में कंप्यूटर जगत में एक नई क्रांति लाने का कार्य भी किया है। प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को सम्मान पत्र सौंपा गया।इस अवसर पर प्रियंका शर्मा, नीतू ठाकुर, अंकित ,अंकिता, शीतल,आरती,शिवानी,रितिका, राधा,शीतल,निकिता धनगर सहित इनरव्हील क्लब की टीम उपस्थित रही।

“मुस्लिम समाज ने पास हुए वक्फ बिल का किया विरोध,जुमे की नमाज के दौरान बांधी काली पट्टी”

लोकसभा राज्यसभा में पास हुए वक्फ बिल को लेकर जैसी उम्मीद जताई जा रही थी कि आज सीहोर जिले में मुस्लिम समाज जुमे की नमाज के दौरान काली पट्टी बांध कर सांकेतिक विरोध करेगा वो सही साबित हुआ । आज सीहोर,आष्टा में जुमे की नमाज के दौरान मुस्लिम समाज ने हाथों पर काली पट्टी बांध कर वक्फ बिल का विरोध किया

“मंडी सचिव ने नाकेदार एवं तीन गार्डों को थमाया नोटिश,मांगा जवाब”

रात्रि में आष्टा मंडी में इतिहास में पहली बार एक ऐसी घटना घटी जिसने यह सोचने पर सभी को मजबूर कर दिया कि क्या ये वो ही आष्टा की ए क्लॉस मंडी है जिसकी पूरे देश मे एक समय तूती बोलती थी । घटना यह हुई कि गार्ड के तैनात होते हुए,गेट बंद होने पर,नाके पर नाकेदार के तैनात होते हुए,ओर सबसे बड़ा आश्चर्य का विषय ये की आवक गेट से मंडी के एक व्यापारी का 35 कुंटल गेंहू से भरा ट्रेक्टर ट्राली चोर चुरा कर ले गया ।


आज दिन भर ये मामला हर स्तर पर छाया रहा । प्रकरण दर्ज हुआ । खबर है की मंडी सचिव ने हिम्मत दिखाते हुए आवक नाके के नाकेदार जशरथसिंह को एवं तीन गार्डों को नोटिश थमाने की रस्म अदा कर उनसे जवाब मांगा है,जबकि इस गम्भीर मामले में इन चारों पर बड़ी ठोस कार्यवाही की जाना थी जो नही की गई, बड़ी कार्यवाही क्यो नही की गई ये लिखने की नही,समझने की जरूरत है..?

You missed

error: Content is protected !!