Spread the love
Screenshot_20230818-212703__01-3

आष्टा । सीहोर जिले की सबसे बड़ी एक क्लास की आष्टा मंडी विगत गई महीनों से विभिन्न कारणों से चर्चा का विषय बनी हुई है । एक बार फिर आज आष्टा कृषि उपज मंडी एक व्यापारी फॉर्म लक्की ट्रेडर्स की दुकान के सामने रात्रि में क्लीनिंग के लिए गेहूं से भरा ट्रैक्टर ट्राली खड़ा किया था ।

जो सुबह गायब मिला । आखिर मंडी प्रांगण से यह ट्रैक्टर ट्राली कैसे चोरी हो गया.?, मंडी के आवक गेट से कैसे यह ट्रैक्टर निकल गया, वहीं दावा किया जा रहा है की रात्रि में मंडी में तीन सुरक्षा गार्ड भी तैनात थे ।

जब तीन सुरक्षा गार्ड तैनात थे, तो यह ट्रैक्टर ट्राली कैसे बाहर निकल गया । यह सब कई प्रश्न मंडी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खड़े करते हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा कृषि उपज मंडी की व्यापारी फॉर्म लक्की ट्रेडर्स ने अपने ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं भरकर रात्रि में खड़ा किया था, जो प्रातः क्लीनिंग के लिए भेजा जाना था । आज सुबह जब व्यापारी फर्म के मालिक मंडी प्रांगण पहुंचे तब अपनी दुकान के सामने रात्रि में खड़ा किया ट्रैक्टर ट्राली गायब गया पाया ।

यह सूचना लगते ही मंडी प्रांगण के व्यापारियों में आक्रोश छा गया । इसकी सूचना भी मंडी सचिव को दी गई । लेकिन वह 10:30 बजे बाद तक भी मंडी प्रांगण में सचिव नहीं पहुंचे थे । बताया गया है कि लक्की ट्रेडर्स ने मंडी की जय ट्रेडर्स जहां पर क्लीनिंग का कार्य होता है उक्त गेंहू भेजने के लिए उक्त ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं भरकर खड़ा किया था । वही बताया जाता है कि आष्टा कृषि उपज मंडी में सुरक्षा के नाम पर 40 से अधिक गार्ड नियुक्त हैं,ओर अभी कुछ और गार्ड बढ़ाये गये है ।

लेकिन इतने गार्ड की संख्या होने के बाद भी मंडी प्रांगण की सुरक्षा व्यवस्था रात्रि में केवल दो गार्ड के हवाले रहती है जो पूरी तरह से आ पर्याप्त है । स्मरण इसके पूर्व भी आष्टा कृषि उपज मंडी प्रांगण से एक अन्य व्यापारी फर्म के सामने खड़े ट्रक के पहिए चोरी हो गए थे जिसकी रिपोर्ट भी आष्टा थाने में की गई थी । बाद में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उक्त ट्रक के पहिए चुराने वाले को गिरफ्तार किया गया था ।

आज एक बार फिर आष्टा कृषि उपज मंडी की सुरक्षा व्यवस्था मंडी प्रशासन की लापरवाही सामने आई है । देखते हैं इसमें मंडी प्रशासन क्या एक्शन लेता है । निश्चित रूप से आज जो ट्रैक्टर ट्राली गेहूं से भरा चोरी हुआ है इसकी जिम्मेदारी भी तय होना चाहिए तथा दो सुरक्षा गार्ड एवं जिस गेट से उक्त ट्रैक्टर ट्राली रात में लगभग 1 से 2:00 बजे के बीच निकला है वहां पर तैनात व्यक्ति से इसकी पूछताछ कर उनकी जिम्मेदारी तय कर ठोस कार्रवाई की जाना चाहिए ।

इनका कहना है
मंडी सचिव मोहन सिंह मालवीया ने इस बारे में बताया कि मुझे सूचना प्राप्त हुई है कि मंडी प्रांगण से एक ट्रैक्टर ट्राली गेहूं से भरा चोरी हो गया है । जबकि रात्रि में सुरक्षा के रूप में तीन गार्ड देना थे । वहीं रात्रि में 12:00 के बाद मंडी का गेट बंद हो जाता है । अभी मंडी पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे आदि चेक किए जाएंगे तथा प्रयास किया जाएगा कि चोरों तक पहुंचा जाए।

You missed

error: Content is protected !!