
सीहोर । कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में आमजन की पेयजल की समस्या एवं जल संकट को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल आपूर्ति के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। इसके लिए प्रशासन द्वारा जनहित में नये बोरबेल एवं पेयजल का परिवहन भी किया जा रहा है।

इसके साथ ही प्रशासन द्वारा जनहित के लिए निजी बोरबेल भी अधिग्रहित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आष्टा एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्रा उपाध्याय ने आष्टा जनपद के 12 निजी बोरबेल 30 जून तक की अवधि के लिए अधिग्रहित किए हैं।
आष्टा एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्रा द्वारा जारी आदेशानुसार आष्टा के ग्राम मेहतवाड़ा में 04 निजी बोरबेल अधिग्रहित किए गए है।

जिसमें श्री सचिन, श्री जयसिंह, श्री विक्रमसिंह तथा श्री जितेंद्रसिंह के निजी बोरबेल शामिल हैं। इसी प्रकार कोठरी नगर परिषद के 8 निजी बोरबेल अधिग्रहित किए गए हैं। जिसमें श्री रईस खां, श्री विजयसिंह, श्री बबलू, श्री विक्रमसिंह, श्री चंदरसिंह, श्री वीरेंद्र, श्री धरमसिंह, श्री नीतूसिंह के निजी बोर शामिल हैं। पेयजल आपूर्ती के लिए बोरवेल के विद्युत का भुगतान ग्राम पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

“पिछले साल VIT में गर्मी में जो पानी को लेकर हुआ प्रशासन उसे भी संज्ञान में रखे,क्या इस साल भी ऐसी स्तिथि बनेगी या..?”

पिछले साल गर्मी में गम्भीर जल संकट का सामना कोठरी स्तिथ वीआईटी के विद्यार्थियों को करना पड़ा था,वीआईटी भरपूर राशि बसूलने के बाद भी होस्टल में रहने वाले विद्यार्थी बूंद बूंद पानी को तरसे थे,मजबूरी में रात में उनेह आंदोलन तक करना पड़ा था,उसके बाद क्या क्या हुआ किसी से छुपा नही है..!

पिछले साल वीआईटी में जो हुआ था उससे उसने सबक लिया या नही यह समीक्षा का,जांच का विषय है । जिला एवं स्थानीय प्रशासन को पिछले साल जो हुआ था उसको लेकर समीक्षा कर देखना होगा कि इस वर्ष क्या व्यवस्था गर्मी को लेकर वीआईटी ने की है,क्या वो पर्याप्त है या..!
