Spread the love

सीहोर । कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने पार्वती परियोजना के बनाए गए बांध एवं बांध स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने परियोजना के बारे में संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों को परियोजना के तहत अन्य स्थानों पर विस्थापित किया गया,उन्हें उस भूमि का प्रमाण पत्र प्रदान करें, ताकि वह उस स्थान पर विद्युत कनेक्शन सहित अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकें। पार्वती परियोजना के अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष बांध को आंशिक रूप से भरा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि यह परियोजना 1815.54 करोड़ रूपये लागत की है तथा इसका जल ग्रहण क्षेत्र 3150 वर्ग किलोमीटर है। इसका सिंचाई क्षेत्र 48000 हैक्टेयर है। पार्वती परियोजना के अंतर्गत डूब क्षेत्र 3041.36 हेक्टेयर है, जिसमे कुल निजी भूमि 2012.41 हेक्टेयर तथा सीहोर जिले की निजी भूमि 901.53 हेक्टेयर, शासकीय भूमि कुल 925.48 हेक्टेयर, वन भूमि शून्य हेक्टेयर है।

इसके साथ ही कुल 41 ग्राम डूब से प्रभावित हैं, जिसमें राजगढ़ के 02 एवं सीहोर के 02 ग्राम पूर्ण डूब प्रभावित हैं तथा राजगढ़ के 19 एवं सीहोर के 18 ग्राम आंशिक रूप से डूब प्रभावित हैं।

परियोजना के तहत डूब क्षेत्र में आने वाली भूमि का सभी प्रभावितों को मुआवजे वितरित किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, तहसीलदार श्री श्यामनंदन चंदेले सहित पार्वती परियोजना के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!