Spread the love
Screenshot_20230818-212703__01-3

सीहोर । मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने गत दिवस सीहोर संभाग के अमलाहा वितरण केंद्र अंतर्गत अनेक घरेलू और गैर घरेलू कनेक्शनों की जाँच की। जांच के दौरान हाईवे किनारे स्थित रेस्टोरेंट में स्थापित

अस्थाई कनेक्शन का मीटर खराब पाए जाने पर वितरण केन्द्र अमलाहा के जूनियर इंजीनियर श्री सत्येन्द्र सिंह के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ ही एक मीटर रीडर की सेवाएं समाप्त करते हुए ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की गई है।


निरीक्षण के दौरान प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने अमलाहा कस्बे का भ्रमण कर घरेलू उपभोक्ताओं के परिसरों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों में लगे विद्युत कनेक्शनों की जाँच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कुछ कनेक्शनों में अनियमितता पाए जाने पर अधिकारियों को विधिवत कार्यवाही करने के साथ ही नियमित रूप से चैकिंग करने के निर्देश दिए। प्रबंध संचालक ने इस दौरान ग्राम धामंदा का निरीक्षण किया जहाँ अधिकतर घरेलू और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बिना मीटर के डायरेक्ट बिजली चोरी करते पाए जाने पर संबंधित उपयोगकर्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

प्रबंध संचालक ने इस दौरान सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए विद्युत के अवैध उपयोग पर रोकथाम लगाने के साथ ही जहां पर बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं है वहां विधिवत प्रक्रिया पूर्ण करने पर वैध कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान निदेशक (वाणिज्य) श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक भोपाल क्षेत्र श्री अमृतपाल सिंह, महाप्रबंधक सीहोर वृत्त श्री सुधीर कुमार शर्मा, उप महाप्रबंधक सीहोर संभाग श्री अमित राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!