आष्टा । बोहरा समाज द्वारा ईद मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शेख मु. मुस्तफा मुंबई वाला ने मोहमदी मस्जिद एवं मो. हातिम अफ्रीका वाला ने बुरहानी मस्जिद, बोहरा बाखल में ईद-उल-फितर की मुख्य नमाज़ अदा करवाई। प्रमुख नमाज़ सुबह 7:30 बजे अदा की गई, जिसमें समाज के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ईद की नमाज़ के बाद समाजजन गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते नजर आए। इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया। इस दौरान मोहम्मद साहब ने अपने संदेश में कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना इस पर्व का प्रमुख उद्देश्य है।

उन्होंने समाजजन को रमजान माह के दौरान गरीबों को भोजन, वस्त्र और आवश्यक वस्तुएं दान करने की प्रेरणा दी।
समारोह में समाज के प्रमुख सदस्य हुसैन भाई (सेक्रेटरी), खोजेमा सैफी (बाबू भाई), शेख अलमदार भाई, शेखुद्दीन भाई, बाबू भाई (पेट्रोल पंप), जुजर भाई, मुस्तफा भाई, युसूफ भाई, होजेफा भाई, अजीज सैफी, हुसैन सैफी सहित समस्त बोहरा समाजजन उपस्थित रहे।
समारोह का आयोजन भाईचारे और आपसी सौहार्द को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया, जिससे समाज में एकता और प्रेम की भावना बनी रहे।
