Spread the love
IMG-20250625-WA0014__01
IMG_20221206_105242__01
IMG-20240419-WA0041
FB_IMG_1706363074622
FB_IMG_1697447014644
Screenshot_20230818-212639__01
Screenshot_20230818-212645__01
Screenshot_20230818-212716__01
Screenshot_20230930-223828__01
Screenshot_20250224-142826__01
IMG-20240913-WA0064
IMG-20240927-WA0030
IMG-20250617-WA0019
IMG-20241027-WA0028(1)
IMG-20250515-WA0021
IMG-20250309-WA0016
FB_IMG_1697447014644
FB_IMG_1728566922684-1
IMG-20250711-WA0029
IMG-20240229-WA0038
IMG-20250720-WA0025__01
IMG-20250929-WA0043
Screenshot_20251011-105529__01
Screenshot_20251012-141302
PlayPause
previous arrow
next arrow

तत्व चौबीस हैं इतने ही अवतार होते हैं तीर्थंकर भी इतने ही हैं। हमारी सृष्टि का आरम्भ जिस दिन हुआ वहीं से काल गणना आरम्भ हुई। सृष्टि की यही उदय बेला हिन्दू नव वर्ष के रूप में हम मनाते हैं। जिस क्षण में सृष्टि की रचना ब्रह्मा जी ने की वह ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है। हम जिस नैया में बैठे हैं वह चौरासी के भंवर में फसी हुई है अपने मोह और मद से छुटकारा पाकर हमे भव सागर से निकलना होगा।

संसार मे हम जिसे मूल्यवान समझते हैं वह साथ नही जाएगा प्रेम करुणा और सद्कर्म अमूल्य है यही हमारे साथ रहेंगे और मनुज जन्म के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक रहेंगे सदकर्म ही मनुष्यता को स्थापित करते हैं उक्त आशय के उद्गार विद्वान भागवत कथाकार और

प्रेरक प्रवचनकर्ता डॉ सुरेंद्र बिहारी गोस्वामी ने स्थानीय गौकुल धाम में प्रभु प्रेमी संघ द्वारा आयोजित हिन्दू नव वर्ष कार्यक्रम में व्यक्त किये। विद्वान वक्ता ने आध्यत्मिक जगत के अपने संस्मरण साझा करते हुए सनातन संस्कृति और जैन धर्म के परस्पर प्रभाव को रेखांकित किया।

उन्होंने हिन्दू परम्परा में भगवान ऋषभ देव को पांचवा अवतार बताते हुए कहा कि उनके पुत्र भरत के नाम पर ही हमारे देश का नाम भारत पड़ा। डॉ सुरेंद्र बिहारी गोस्वामी ने उनके बाल्यकाल और विद्यार्थी जीवन मे जैनाचार्य विद्यासागरजी महाराज के

प्रेरणास्पद उद्बोधन से अध्यात्म की राह प्रशस्त होने का उल्लेख करते हुए बताया कि आचार्य श्री ने समाजसेवा करते रहने का उपदेश देते हुए जीवन मे दिव्यता प्राप्त होने का आशीर्वाद दिया था। उन्ही की प्रेरणा से हम शाकाहार और अहिंसा पर व्याख्यान देते हुए सनातन संस्कृति की अलख जगाने में सक्षम हुए।

उन्होंने भारत के सांस्कृतिक अभ्युदय में स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज की महति भूमिका एवं महाकुंभ तथा सिंहस्थ और भारतवर्ष सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक गतिविधियो में उनके दिव्य निर्देशन का उल्लेख करते हुए आष्टा नगर पर उनकी विशेष कृपा को क्षेत्रवासियों का सौभाग्य निरूपित किया।

इसके पूर्व नव संवत्सर पर्व की बेला में केशरिया ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मराठी समुदाय के महाडिग परिवार द्वारा प्रांगण में क्षेत्रीय विधायक गोपालसिंह इंजीनियर जिला पंचायत सदस्य कमलसिंह चौहान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा प्रभुप्रेमी संघ अध्यक्ष सुरेश पालीवाल संयोजक कैलाश परमार सहित हजारों श्रद्धालुओं सेेे गुड़ी पूजन करवाई।

सभी उपस्थित जन ने पूज्य स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज की पूर्ण श्रद्धा और अनुशासन से पादुका पूजन की। सांस्कृतिक कार्यक्रम शास्त्रीय भजन गायक राम श्रीवादी, शिव श्रीवादी के निर्देशन में संपन्न हुए। दिगम्बर जैन पाठशाला के बच्चों ने नवकार मंत्र और सामूहिक गुरु वंदना की शानदार प्रस्तुति दी। नन्ही बालिका नयनीता जैन ने योग और दर्शन पर आधारित नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी।

भगवान श्रीराम के राज्यारोहण दिवस नवरात्र आरम्भ तथा नव वर्ष आगमन पर शास्त्रीय गायक राम श्रीवादी ने अपनी मंडली के साथ स्वरचित भजन प्रस्तुत किये। वरिष्ठ चिकित्सक तथा गुरुभक्त डॉ ओ.पी. वर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में प्रवचनकार डॉ सुरेंद्र बिहारी गोस्वामी का परिचय देते हुए

नगर में प्रभुप्रेमी संघ की धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों से उपस्थितजन को अवगत कराया उन्होंने गुरु भक्ति पर काव्य पाठ किया। धर्माधिकारी गजेंद्र शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ सभी श्रद्धालुओं को तिलक लगाया। प्रभुप्रेमी संघ के पदाधिकारियों ने प्रवचनकार डॉ गोस्वामी का पुष्पमाला से स्वागत किया।

इस अवसर पर हाल ही में विख्यात संत दादागुरु के साथ पैदल नर्मदा परिक्रमा कर लोटे नारायण मुकाती भुरू का बहुमान किया गया। जैन समाज के अध्यक्ष आनन्द पोरवाल सहित वरिष्ठ समिति सदस्य सुरेंद्र जैन, संतोष जादूगर आदि ने भी विद्वान वक्ता का अभिनन्दन कर उन्हें आचार्य विद्यासागर जी महाराज का रजत चित्र भेंट किया।

अंत मे सद्गुरु अवधेशानन्द जी महाराज की आरती एवम पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रभु प्रेमी संघ द्वारा दिव्य प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से गोविंद शर्मा और सुरेंद्र परमार द्वारा किया गया। आभार प्रदीप प्रगति ने किया। इस अवसर पर प्रभु प्रेमी संघ के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ समाजसेवी, धार्मिक महिला मण्डल एवं अनेक श्रद्धालुजन उपस्थित रहे ।

“1075 वॉ झुलेलाल साई प्रकाश जन्मोत्सव पर निकला चल समारोह,गुरुद्वारे में हुए कई कार्यक्रम”

1075 वॉ झूलेलाल साई प्रकाश जन्मोत्सव का पर्व स्थानीय सिंधी समाज द्वारा बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। सिंधी नववर्ष चेती चांद व हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा के इस विशेष उत्सव पर सिंधी पंचायत आष्टा द्वारा नगर में जुलुस निकाला गया।

सिंधी समाज द्वारा लंगर प्रसादी, वैराणा साहिब पूजन, महाआरती, वैराणा साहिब विसर्जन, थॉदल प्रसादी आदि कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। नगर के विभिन्न मार्गों से सिंधी समाज ने भव्य जुलुस निकाला। नगर की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने जुुलुस का पूजन किया।

कैलाश परमार मित्र मंडल ने समाज के अध्यक्ष सुशील भोजवानी, युवा संगठन अध्यक्ष दीपक रोगानी, समाज के वरिष्ठ मनोहर भोजवानी, वीरूमल गुलवानी, महेन्द्र बत्रा, भगवानदास रामानी, हरीश मोटवानी, हीरालाल मोटवानी, किशन भोजवानी, लालबहादुर मोटवानी, चंदर भोजवानी, नरेश लखानी, मनोज दादलानी, हीरालाल भोजवानी, दौलत रामानी, दिलीप भोजवानी, नारायण बत्रा, चंदरलाल ठाकुर,

चंचल मोटवानी, हीरालाल चंदनानी, मनीष साधवानी सहित अन्य समाजजन् का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदीप प्रगति, शैलेष राठौर, सुनिल प्रगति, सुभाष सांवरिया, नरेन्द्र कुशवाह, संजय जैन किला, अधिवक्ता सुरेन्द्र परमार, पल्लव जैन एडवोकेट, दिव्यांश प्रगति, संतोष मालवीय, शुभम शर्मा, राज परमार आदि ने स्वागत किया।

“मानस भवन का उपयोग करने वालो को नवीन प्रसाधन केंद्र की सौगात”

श्रीराम मानस संस्कर्ति एवं समाज कल्याण समीति (मानस भवन) द्वारा नवीन एवं सुसज्जीत प्रसाधन केन्द्र का लोकार्पण हिन्दु नव वर्ष दिवस पर आष्टा विधानसभा के विधायक गोपालसिंह इंजिनियर के मुख्या आतिथ्य एवं श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा अध्यक्ष नगरपालिका परिषद आष्टा के विशिष्ठ आतिथ्य में तथा सत्यनारायण कमरिया मानस भवन समिति की अध्यक्षता में आज संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजिनियर द्वारा मानस भवन के विकास के लिए 25 लाख रूपयें विधायक निधि से देने की घोषणा की एवं नगरपालिका अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा द्वारा पेवर्स लगवाने की घोषण की,उक्त घोषणा पर उपस्थित सभी गणमान्य नागरिको एवं समिति के सदस्यों द्वारा दोनो जन प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सुरेश सुराणा, सुशील रांका, बी.एस.वर्मा, मनोहर साहु, किशन सोनी, रवि सोनी, देवकरण पहलवान, राजु चौरसिया,भुरू मुकाती,अनिल धनगर, जगदीश चौहान,श्रीमती अंजली विशाल चौरसिया,तारा कटारिया, संध्या बजाज, मंजु राठौर,उमेश शर्मा, नरेन्द्र सोनी, रवि कमरिया, मनीष धांरवा, संजय राजा, पवन वर्मा, ज्ञानसिंह ठाकुर, राजीव पंवार, संतोष विश्वकर्मा सहित अनेको नागरिकजन उपस्थित थे।

उक्त कार्यक्रम में अतिथियो का स्वागत दिनेश सोनी व्यवस्थापक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राकेुश सुराणा समिति सचिव ने किया एवं अंत में उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों का आभार प्रदीप धाडीवाल ने व्यक्त किया।

“बूथ क्रं 165 पर विधायक ने सुना मन की बात कार्यक्रम”

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को आज सभी बूथों पर सुना गया । आष्टा विधायक। श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आज प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाला उक्त मन की बात कार्यक्रम आष्टा नगर के बूथ क्र 165 विधायक कार्यालय आष्टा पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम का श्रवण किया।


विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी का मन की बात कार्यक्रम में जो जानकारियां देश के नागरिको को अपने ओजस्वी उद्बोधन के माध्यम से दी जाती है,वो सदैव ही ऊर्जादायी और प्रेरणादायी होता है। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा सहित बूथ क्र 165 के कार्यकर्ता आदि उपस्तिथ थे ।

“नगर परिषद कोठरी में जल संवर्धन अभियान की शुरुआत,बड़े नाले की की साफ सफाई”

मप्र सरकार के आव्हान पर आज से नगर परिषद कोठरी मै जल संवर्धन अभियान का श्री गणेश किया गया । उक्त अभियान दिनांक 30/03/25 से 30/6/25 तक चलेगा,जिसने विभिन्न पुराने जलाशयों की साफ सफाई के कार्य जनभागीदारी से होंगे । आज नगर परिषद कोठरी में उक्त अभियान का शुभारंभ अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पार्षद राधेश्याम डक़लपति ने ग्राम के बड़े नाले की सफाई से किया गया । नगर परिषद कोठरी के सीएमओ नरेन्द्र जाटव ने बताया कि इस अवसर पर आज नगर परिषद कोठरी के बड़े नाले की साफ सफाई की गई ओर जल बचाव हेतु नागरिको को शपथ दिलवाई गई ।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम दलपति,सभी पार्षदगण ओर निकाय के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

“प्रेमराय मामा की माताश्री का बीना में दुखद निधन”

नगर के वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम कुमार राय मामा एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता छोटे बाबू राय की पूज्य माताजी,तथा शिवालय के संचालक डॉ कुणाल राय की पूज्य दादी जी श्रीमती बैनीबाई राय पत्नी स्वर्गीय श्री शादीलाल राय का आज शाम बीना मे आकस्मिक निधन हो गया है। आष्टा हैडलाइन परिवार द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि…ॐ शांति

लिखते लिखते…
चांद दिखा, सोमवार को मनाई जायेगी ईद

आज शाम को चांद दिखा,अब कल 31 मार्च सोमवार को ईद का त्योहार मनाया जायेगा । चांद दिखाई देने के बाद नगर में मस्जिदों से विशेष सायरन बजा कर सूचना दी गई कि कल 31 मार्च सोमवार को ईद मनाई जायेगी । चांद दिखने के बाद शाम के बाद पुराना बस स्टैंड,कसाईपुरा,सिकन्दर बाजार,बड़ा बाजार,ॐ शांति मार्ग सहित अन्य बाजारों में मुस्लिम समाज के बंधुओ की खरीददारी को लेकर भीड़ उमड़ी ।

वही पुराना बस स्टैंड पर कानून एवं व्यवस्था को लेकर नगर निरीक्षक गिरीश दुबे सादल बल के तैनात नजर आये, अन्य सभी पाइंट पर भी बल तैनात नजर आया । शहर काजी जनाब श्री फजले बारी आरिफ ने बताया कल ईद की नमाज प्रातः 7.30 बजे अलीपुर स्तिथ ईदगाह पर होगी ।

You missed

error: Content is protected !!