आष्टा। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सभी की सहभागिता जल स्रोतों की सफाई और रखरखाव कार्यों के अच्छे परिणाम दिलवाने में सहायक होगी। जल संसाधनों का संरक्षण और पुर्ननिर्माण जीव-जंतुओं सहित मनुष्यों के जीवन के लिए आवश्यक है। प्रदेश की नदियां, सरोवर और अन्य जल स्त्रोत हमारे जीवन के आधार हैं। इनके संरक्षण, पुनर्जीवन और प्रभावी प्रबंधन के लिए सरकार और समाज दोनों को सजग रहने की जरूरत है।

इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने शंकर मंदिर स्थित पार्वती नदी तट से जल गंगा संवर्धन अभियान के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने कहा कि जल, पृथ्वी, पर्वत, नदी, पेड़-पौधों में जीवंतता है और वे हमारे लिए पूज्यनीय हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सभी लोग एकजुट होकर जितना हो सके जल का संरक्षण एवं संवर्धन अवश्य करंे और अपनी भावी पीढ़ी को विशेष उपहार दें, जिससे उन्हें जल संकट का सामना न करना पड़ें।

उन्होंने कहा कि पेड़ और मनुष्य एक-दूसरे के पूरक हैं। पेड़ों के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि नागरिकों के सहयोग के बिना यह अभियान संभव नहीं है। सबको आगे आकर जल संवर्धन एवं संरक्षण हेतु प्रयास करना होगा।
नाव से की नदी की सर्चिंग – अभियान के शुभारंभ अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नपा के जलशाखा प्रभारी उपयंत्री पी.के. साहू

सहित अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में नाव में बैठकर नदी की लगभग 5 किलोमीटर तक सर्चिंग की, जिसके दौरान अवैध रूप से विद्युत मोटर नदी में डालकर पानी की चोरी की जा रही थी। यह देख त्वरित नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने नपा की टीम को कार्यवाही करने को कहा और नतीजा यह रहा कि सर्चिंग के दौरान एक विद्युत जल मोटर को जब्त किया गया।

“नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने साफ किया नदी किनारे का कचरा”
जल संवर्धन अभियान का शुभारंभ नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगर की जीवन दायिनी मां पार्वती नदी के किनारों से कचरा साफ कर नगरवासियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया, वहीं जलस्त्रोतों के आसपास साफ-सफाई रखने हेतु जागरूक किया। इस दौरान छोटी-छोटी पन्नी, पूजा सामग्री सहित पूजा में उपयोग किए जाने वाले वस्त्रों को किनारों से दूर कर साफ-सफाई की गई।

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सभी नगरवासियों से इस महत्वपूर्ण अभियान में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की, वहीं जलस्त्रोतों जैसे नदी, तालाब को साफ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर उपयंत्री प्रमोदकुमार साहू, रमेश यादव, राजेश घेंघट, प्रहलाद वर्मा, कैलाश बागवान, सुभाष सिसौदिया, अरूण विश्वकर्मा, मनीष किल्लौदिया, हरनाथसिंह मालवीय, कपिल वर्मा, आकाश मेवाड़ा सहित अन्य नपा कर्मचारीगण मौजूद थे।
