आष्टा । वर्षों से चली आ रही सीहोर जिले में नवाबी होली का कल्चर खत्म करने वाले सीहोर के सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आव्हान पर जब से सीहोर जिले में नवाबी होली के स्थान पर महादेव की होली शुरू हुई,तभी से आष्टा में भी महादेव की होली का यह चौथा वर्ष जारी रहा ।

आज हिंदू उत्सव समिति के नेतृत्व में प्रातः 11 बजे गायत्री शक्तिपीठ आष्टा पर पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा नगर के समाजसेवी वीरेंद्र राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट, सकल समाज के अनिल श्रीवास्तव सहित सभी समाजो के अध्यक्षों की उपस्थिति में गायत्री शक्तिपीठ के अंदर स्थित भोलेनाथ के मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा भगवान भोलेनाथ जी का विशेष पूजन कर सभी भक्तों पर रंग गुलाल की बरसात की तथा इसके पश्चात गायत्री शक्तिपीठ से महादेव की होली का जुलूस प्रारंभ हुआ ।

जुलूस में आदिवासी संस्कृति की झलक आदिवासी नृत्य के माध्यम से नजर आई, वहीं दिल्ली से आई अघोरी की टीम, ढोल,बैंड आदि जुलूस में शामिल हुए । जुलूस गायत्री शक्तिपीठ से नया बस स्टैंड, अस्पताल चौराहा, परदेसी पुरा, खत्री चौक, बुधवारा, राम मंदिर,गल चौराहा, अदालत रोड होता हुआ कन्नौद रोड पहुंचा तथा कॉलोनी चौराहे पर महादेव की होली के जुलूस का रंगारंग समापन हुआ ।

महादेव की होली के जुलूस में आज हजारो की संख्या में नागरिक, महिलाएं, युवक,युवतियां, भोले के भक्त, शामिल हुए तथा सैकड़ो कुंटल रंग गुलाल फूल आज महादेव की होली में उड़ाया गया । इसी प्रकार आज जुलूस मार्ग पर घरों से,चौराहों पर, विभिन्न चौराहा पर तथा मार्ग पर बनाए गए संगठनों के मंचो से जुलूस मार्ग से निकले महादेव की होली के जुलूस का पुष्प वर्षा कर एवं रंग बिरंगी गुलाल उड़ाकर जुलूस का स्वागत और सत्कार किया गया ।

“मुस्लिम समाज ने फूलो की वर्षा कर किया जुलूस का स्वागत”

नए बस स्टैंड पर मुस्लिम समाज के प्रमुख भैया एमपी ने महादेव की होली का पुष्प वर्षा कर स्वागत और सम्मान कर हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय दिया । भैया एमपी द्वारा इस अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से जुलूस में शामिल पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत और सम्मान किया । पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी भैया एमपी सहित अन्य सभी साथियों का पुष्प माला पहनकर स्वागत किया

“आखिर किसके इशारे पर आयोजको ने परम्परागत मार्ग को छोटा किया,सोशल मीडिया पर उभरी नाराजी”
आज नगर में हर वर्ष जिस परम्परागत मार्ग से महादेव की होली का जुलूस निकाला जाता रहा है,

आज उक्त मार्ग का एक हिस्सा छोड़ा गया जिसको लेकर आज आयोजको ने उक्त निर्णय क्यो किया,किसके इशारे पर किया,को लेकर सोशल मीडिया पर नागरिको ने आयोजको को काफी खरी खोटी सुनाई है ।

जब से आष्टा में पंडित प्रदीप मिश्रा जी के आवाहन पर नवाबी होली का कल्चर खत्म कर महादेव की होली शुरू हुई तब से लेकर अभी तक जिस परंपरागत मार्ग से महादेव की होली का जुलूस निकलता आ रहा था इस वर्ष उक्त जुलूस परंपरागत मार्ग का आधा हिस्सा छोड़ने के कारण आज नगर के सुभाष चौक, गंज चौराहा, बड़ा बाजार, भवानी चौक के नागरिक नाराज नजर आए ।

आज दिनभर से ही इसको लेकर कड़ी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर आना शुरू हो गई थी तथा भक्तों ने परंपरागत मार्ग को छोटा करने तथा प्रमुख मार्ग को महादेव की होली के जुलूस से हटाने पर सोशल मीडिया पर आज काफी कड़ी प्रतिक्रिया भक्तों ने व्यक्त की ।

आखिर उक्त मार्ग छोटा क्यों किया गया, इसको लेकर अभी तक महादेव की होली के आयोजक हिंदू उत्सव समिति एवं सकल समाज की ओर से अपना कोई मत जनता के सामने नहीं दिया है । लेकिन मार्ग को छोटा करने को लेकर हिंदू समाज के अंदर कड़ी प्रतिक्रिया नजर आई है ।
“बीते 3 वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष जुलूस में उपस्तिथि कम नजर आई”
पिछले 3 वर्षों की अपेक्षा इस बार चौथे वर्ष में महादेव की होली में उपस्तिथि बीते 3 वर्षो की अपेक्षा कम नजर आई । इसको लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी रहा । जब से आष्टा में नवाबी होली का कल्चर खत्म हुआ तथा उसके स्थान पर पंडित प्रदीप मिश्रा जी के आह्वान पर महादेव की होली शुरू हुई

तब से लेकर पिछले 3 वर्ष तक जिस तरह से महादेव की होली में भक्तों का हुजूम उमड़ा हुआ देखा गया उसकी अपेक्षा इस वर्ष महादेव की होली में उपस्थित अपेक्षाकृत कम नजर आई । यू तो इस बार भी महादेव की होली में हजारों भक्त महिलाएं युवा युवतियां महादेव के भक्त शामिल हुए ।

“जुलूस में रहा भारी पुलिस बल तैनात”
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महादेव की होली में परंपरागत मार्ग आधा होने के पश्चात भी जुलूस सम्पन्न होने पर पुलिस प्रशासन ने एक बड़ी राहत की सांस ली,क्योंकि जिस परंपरागत मार्ग को महादेव की होली के रूट से नही निकाला गया तथा जिस मार्ग से महादेव की होली का जुलूस प्रारंभ हुआ और प्रारंभ होकर जहां समापन हुआ उस मार्ग को लेकर पुलिस और प्रशासन के लिए ज्यादा चिंता का कारण नहीं था ।

क्योंकि जिस मार्ग को लेकर हमेशा पुलिस और प्रशासन के लिए महादेव की होली का जुलूस चिंता का कारण रहता था उक्त मार्ग को इस वर्ष शामिल नहीं किया गया था । यही कारण था कि इस वर्ष पुलिस और प्रशासन के लिए महादेव की होली का मार्ग ज्यादा चिंता का कारण नहीं रहा । फिर भी पुलिस और प्रशासन ने इस मार्ग पर भी महादेव की होली का जुलूस सानंद संपन्न हो किसी भी बिघ्न बाधा के जुलूस संपन्न हो को लेकर भारी पुलिस बल के साथ-साथ प्रशासन के अधिकारियों को भी तैनात किया था ।
“नगर पालिका ने जुलूस मार्ग की तत्काल कराई सफाई”

आज महादेव की होली में पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिला कि जिस मार्ग से महादेव की होली का जुलूस गुजरा उसी के पीछे-पीछे नगर पालिका का पूरा सफाई अमला साथ चल रहा था । जैसे-जैसे जुलूस आगे बढ़ता जा रहा था मार्ग खाली होता जा रहा था जुलूस के ऊपर जिस तरह से भक्तों ने फूल और गुलाल रंग की वर्षा की,उक्त पूरा रोड गुलाल और फूलों से युक्त हो गया था ।

उसे पीछे चल रहा सफाई अमले ने तत्काल सफाई कर पूरे मार्ग की सफाई की ओर स्वच्छता का बड़ा संदेश दिया । नगर पालिका के इस किए गए प्रयास को नागरिकों ने काफी सराहा और उसकी प्रशंसा करते हुए इस कार्य में लगे नगर पालिका के समस्त सफाई अमले एवं सफाई मित्रों को बधाई और आभार व्यक्त किया गया ।

आज जुलूस में नगर पालिका द्वारा भक्तों के लिए पीने के पानी की विशेष व्यवस्था की गई थी ।
























