Spread the love
Screenshot_20230818-212703__01-3

आष्टा। आष्टा में आज सोमवार 17 मार्च को हिन्दू समाज ने महादेव की होली का वृहद आयोजन किया है। सीहोर की शान,अंतराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इस विशेष अवसर पर आज आष्टा शहरवासियों के साथ महादेव की होली खेलेंगे । महादेव की होली में आधुनिक मशीनों से होली में शामिल हुलियारो पर फूलो और रंग बिरंगा गुलाल उड़ाया जायेगा ।

आयोजित महादेव की होली के जुलूस में दिल्ली की अघोरी टीम भी शामिल होगी ,चल समारोह में काशी मथुरा की तर्ज पर महादेव की होली खेली जाएगी चल समारोह में आष्टा शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में भक्त लोग शामिल होंगे और जमकर होली खेलेगे।


होली का जुलूस सुबह 11 बजे गायत्री मंदिर से शुरू होगा,जो बस स्टैंड, परदेसीपुरा, बुधवारा और गल चौराहा होते हुए कॉलोनी चौराहा पर समाप्त होगा।
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने बताया है कि प्रख्यात भागवत आचार्य पंडित प्रदीप मिश्रा आष्टा शहर में 17 मार्च सोमवार सुबह 10 बजे महादेव की होली खेलने सीहोर से आष्टा आएंगे ।

गायत्री मन्दिर में स्तिथ भोलेनाथ जी की पूजन करने के पश्चात यही पुराना भोपाल इंदौर मार्ग गायत्री मंदिर से महादेव की होली का जुलूस शुरू होगा, जुलूस में इस बार प्रमुख आकर्षण 20 क्विंटल फूल और 1000 क्विंटल गुलाल चार आधुनिक मशीनों से उड़ाया जाएगा। साथ ही दिल्ली की अघोरी टीम भी आकर्षण का केंद्र रहेगी चल समारोह में अलीराजपुर , झाबुआ की आदिवासी संस्कृति भी देखने को मिलेगी,खातेगांव के ढोल बुलवाए गए हैं उज्जैन की नृत्य टीम शानदार प्रस्तुति देगी।

रंगपंचमी पर टैंकरों में घोलने का केसरिया कारखाना छाप रंग उपलब्ध “संचेती किराना स्टोर्स आष्टा पर”

“एक दिन पूर्व जुलूस मार्ग का अधिकारियों ने किया भ्रमण”

कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने,जुलूस मार्ग का निरीक्षण करने एक दिन पूर्व एसडीएम स्वाती उपाध्याय मिश्रा, एसडीओपी आकाश अमलकर,टीआई गिरीश दुबे, नगर पालिका सीएमओ राजेश सक्सेना सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। उन्होंने हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट से आयोजित महादेव की होली की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही गायत्री मंदिर से कॉलोनी चौराहा तक के पूरे मार्ग का निरीक्षण किया।

You missed

error: Content is protected !!