
आष्टा । विश्व ग्लूकोमा दिवस प्रतिवर्ष 12 मार्च को मनाया जाता है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 मार्च से 15 मार्च तक जागरूकता हेतु विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत 13 मार्च को बीएमओ डॉ जीडी सोनी के मार्गदर्शन में आष्टा में एवं दिनाक 13-03-2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित माथुर के मार्गदर्शन में जावर में ग्लूकोमा से बचने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । जिसमें अस्पताल के सभी स्वास्थ्य अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा रैली में भाग लिया गया…

नेत्र विभाग प्रमुख आष्टा एवं जावर सुरेश सेन एवं रवि गोस्वामी ने बताया की यह एक ऐसी आँखों की बीमारी है जिसमें रोगी को पता भी नहीं चलता और धीरे धीरे आँखों की रौशनी कम होती चली जाती है और यदि समय रहते आँखों की जांच नहीं करवाई जाती तो एक समय ऐसा आता है जब रोगी पूर्ण रूप से अंधेपन का शिकार हो जाता है । इस बीमारी से बचने के लिए नियमित रूप से आँखों की जांच करवाना आवश्यक होता है ।


यदि दृष्टि में किसी भी प्रकार का कोई विकार आता है तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में नेत्र चिकित्सा सहायक या नेत्र चिकित्सक से अपने आँखों की जांच करवाना चाहिए तभी इस अंधेपन की बीमारी से बचाव संभव है समय रहते उचित उपचार करवाने से अंधेपन से बचा जा सकता है । आष्टा की रैली में


लक्ष्मी नारायण वर्मा, जसमत सिंह बामनिया, श्रीमती अल्का सराठे, प्रमोद परमार , मनोज मालवीय, महेश खरे, सुनील कसंया, तेज सिंह ठाकुर , शुभम गोस्वामी , विशाल पाटीदार उपस्थित थे। इस रैली में भुरू बगाना एवं कपिल सफाईकर्मी का विशेष योगदान रहा।


जावर की
जागरूकता रैली में अस्पताल से मेडिकल ऑफिसर डॉ. रुचि बागरी, आत्माराम गोयल, देवकरण मालवीय, राहुल मालवीय, सुरेश् कुमार मालवीय, ज्ञानसिंग, मोहन सिंह ठाकुर, लखन बागवान, श्रीमती अल्पना उइके, कु. प्रज्ञा बालोदिया, कु. प्रीती अजित, कु. रागिनी बिसेन, कु. रानी परमार, दिनेश भरेवा आदि उपस्थित रहे। उक्त रैली में श्री संतोष वैद्य एवं प्रदयुमन वैद्य का विशेष सहयोग रहा…
