Spread the love

आष्टा । सो से अधिक स्थानों पर होलिका दहन,धुलेंडी के साथ आज से आष्टा में वर्षो से चली आ रही परंपरा अनुसार होलिका दहन धुलेंडी से 5 दिवसीय होली का रंगा रंग पर्व शुरू हुआ ।

आज सम्पूर्ण आष्टा नगर में करीब 107 स्थानों पर होलिका दहन हुआ । सभी स्थानों पर लकड़ी कंडो से होलिका सजाई गई थी। एक दिन पूर्व शाम होते ही महिलाएं होलिका पूजन हेतु पहुची ।


आज धुलेंडी पर नगर में विभिन्न समाजों की शौक गेर निकली जो नगर के गमी वाले परिवारों के बीच पहुची ओर रंग गुलाल किया ।

स्थानीय मोक्षधाम समिति ने नगर के 18 ही वार्डो में गमी वाले परिवारों की सूची जारी की थी । समिति की सूची अनुसार इस वर्ष धुलेंडी तक आष्टा के सभी 18 वार्डो में 227 परिवार गमी वाले परिवार है ।

आज धुलेंडी के दिन ही रमजान का जुमा पढ़ने से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना ओर सतर्क था । आज धुलेंडी ओर रमजान में जुमा की नमाज दोनों ही शांति पूर्वक सम्पन्न होने पर प्रशासन पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली ।

होली,रमजान को देखते हुए एवं धुलेंडी के दिन ही जुमा आने के कारण पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क था। सभी प्रमुख पॉइंट पर विशेष बल तैनात किया गया था ।

प्रशासन पुलिस से अभी आला अधिकारी हर स्तिथि पर अपनी निगाह लगाये हुए थे वही सतत मोबाइल वाहन नगर में भ्रमण करते देखे गये ।

“परंपरा गत शाम को गल चौराहे पर भराई गल की जात्रा,इस बार भीड़ भाड़ रही कम,लगी दुकानें”

आष्टा में वर्षो से चली आ रही परंपरा अनुसार धुलेंडी के दिन, दिन भर रंग गुलाल होने के बाद शाम को गल चौराहे पर बाबा रामदेव जी के मंदिर में विशेष पूजा आरती व अन्य कार्यक्रम हुए।

गल चौराहे पर गल की जात्रा भराई । इस बार गल की जत्रा में भीड़ भाड़ अन्य वर्षों की अपेक्षा कम रही । शाम से भराई जत्रा रात्रि तक चली ।

इस बार भी
जतरा में झूले लगे,खाने पीने की,खेल खिलोने,गारे के खिलौनों की दुकानें लगी । जत्रा में पहुचे लोगो ने खरीददारी कर समान खरीदा,खाया,पीया मौज मस्ती की ।

नगर के नागरिक इस जत्रा में बड़ी संख्या में पहुचे और आनन्द लिया । जत्रा में कई स्थानीय भजन मंडली भी आई,उन्होंने रंगारंग भजन,डांस,नृत्य हंसी,ठिठोली करते हुए होली का फाग व अन्य भजन गाये ।

You missed

error: Content is protected !!