
सारंगपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज पालीवाल ने आष्टा किला मंदिर जी पहुच कर विराजित पूज्य गुरुदेव श्री
निष्कंप सागर जी एवं पूज्य श्री निष्काम सागर जी महाराज साहब के दर्शन कर आशीर्वाद लिया ।


नपा अध्यक्ष श्री पालीवाल जी ने दोनों संतो के दर्शन कर ज्ञान चर्चा की एवं सारंगपुर पधारने की विनती की । मंदिर जी मे पधारे श्री पालीवाल जी एवं सारंगपुर दिगम्बर जैन समाज के प्रमुख,व पार्षद का श्री दिगम्बर जैन समाज की ओर से स्वागत सम्मान किया ।


इस अवसर पर सारंगपुर दिगम्बर जैन समाज के आशीष जैन,अंकित जैन,अनिल जैन एवं पार्षद बाबूलाल अहीरवाल आदि उपस्तिथ थे,सभी का स्वागत समाज के यतेन्द्र जैन,पल्लव प्रगति,प्रशाल प्रगति,विकास जैन ,मोंटी जैन, जैन,धर्मेन्द्र जैन,विरम श्रीमोड द्वारा किया गया ।

“उपाध्याय विरंजन सागर महाराज ससंघ हुआ नगर प्रवेश, दोपहर में इंदौर के लिए मंगल विहार किया”


जबलपुर में सफलतम चातुर्मास करने के पश्चात प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अनेक नगरों में भ्रमण करते हुए आचार्य विराग सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य उपाध्याय मुनिश्री विरंजन सागर महाराज ससंघ मंगलवार 11 मार्च को सुबह भोपाल नाका से एक जुलूस के रूप में नगर प्रवेश किया।

कन्नौद रोड़ से नेमि नगर सांई कालोनी में श्री नेमिनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन करते हुए बुधवारा, प्रगति गली से बड़ा बाजार होते हुए श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर पहुंचें। उपाध्याय विरंजन सागर महाराज ने नगर प्रवेश के पश्चात कहा बहुत ही सहजता और सरलता मुनिश्री निष्कंप सागर जी एवं निष्काम सागर जी में नजर आई, हमारी वैय्यावृत्ति कर दी । हमारे मुनि तो इनकी वैय्यावृत्ति करने पहुंचे थे।

उपाध्याय विरंजन सागर महाराज ने कहा भगवान के दर्शन करते करते निज के दर्शन हो।जबलपुर चातुर्मास करने के बाद इंदौर पहुंच रहे हैं। प्रयागराज के कुंभ के पश्चात जैन साधुओं का कुंभ इंदौर में हो रहा है।आप एक ही जगह सौ संघों के गुरुओं के दर्शन कर सकेंगे।साधु की सहजता,सरलता से ही समाज को आनंद आता है।


युवा साधुओं के विहार में अवश्य जाएं, साधुओं के विहार को दुनिया देखती है, प्रभावना होगी।जन-जन के पूज्य, जनसंत, गुरु श्रमणोपाध्याय रत्न विरंजन सागर मुनिराज,श्रमण मुनि विश्वदृग सागर महाराज,विनिशोध सागर महाराज,विसौम्य सागर महाराज, क्षुल्लिका विशीलाश्री माता जी, साधनाश्री माताजी का नगर प्रवेश हुआ।

“आर्यिका संघ का नगर प्रवेश होगा”
राष्ट्रसंत आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज की परम प्रभावक शिष्या आर्यिका श्री विदिता श्री माता जी व क्षुल्लिका श्री विनती श्री माता जी ससंघ का मंगल प्रवेश 12 मार्च बुधवार को प्रातः 7:30 बजे भोपाल नाका से होगा।आर्यिका श्री संघ की मंगल आगवानी एवं मंगल प्रवेश में समस्त साधर्मी जन, माताओं -बहनो से समय पर पहुंचने का आग्रह समाज ने किया है।

“कचरा वाहन के सफाई कर्मचारियों को 2 माह से वेतन नहीं मिलने पर नगर पालिका सीएमओ को सौपा ज्ञापन”
मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश सक्सेना को आज वाल्मीकि महापंचायत के पूर्व प्रदेश सचिव राहुल वाल्मीकि द्वारा एक ज्ञापन सौपा गया ।

ज्ञापन में मांग की गई कि पिछले 2 माह से कचरा गाड़ी एवं ट्राली के सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया और कचरा सफाई कर्मचारियों को कार्य से बंद भी किया गया ।


सभी कर्मचारियों को वेतन दिया जाये एवं उनेह पुनः कार्य पर रखा जाये । सीएमओ द्वारा कर्मचारियों का वेतन कल तक डाल दिया जाएगा, पुनः कार्य पर भी लिया जाएगा का भरोसा दिया । सीएमओ ने साफ शब्दों में सफाई कर्मचारियों को कहा है की कर्मियों को छुट्टी की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।


“पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क”

आगामी दिनों में आने त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है ।

होली,रंगपंचमी, रमजान, ईद सहित अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है । आज आष्टा नगर में आष्टा एवं पार्वती थाने का फ्लैग मार्च नगर में निकाला गया
