Spread the love

आष्टा। नगर का प्रमुख मार्ग बुधवारा के रहवासी और व्यापारीगण गंदे नाले की सफाई एवं बुधवारा मार्ग पर पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने के साथ ही गड्ढों में तब्दील पूरे मार्ग तथा खारी कुंडी के समीप का क्रासिंग को बनवाने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं मुख्य नगर पालिका की अनुपस्थिति में उनके अधिनस्थ को ज्ञापन सौंपा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार 11 मार्च को बुधवारा निवासी संजय रांका, मुकेश चतरमुथा, राजेंद्र चौरसिया,अंशूल रांका, प्रदीप जैन पोरवाल, कुणाल चौरसिया,राज परमार, नरेन्द्र परमार आदि ने नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि वार्ड नंबर 11 मैं स्थित गंदा नाला पूरा भर चुका है, जिसके कारण उसका गंदा पानी रोड़ पर आता है।

बारिश के दिनों में तो इस नाले का पानी दुकानों में भर जाता है। जिसके कारण व्यापारियों को काफी परेशानी व नुकसान होता है।वहीं आम नागरिकों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ता है। खारी कुंडी के समीप का क्रासिंग क्षतिग्रस्त हो गया है, काफी संख्या में लोग नित्य दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। नगर पालिका नालियों की सफाई कराती है लेकिन गंदा नाला की नहीं। क्योंकि उक्त नाला पर नगर पालिका ने आरसीसी छत डाल कर बंद कर दिया है। नाला की सफाई व्यवस्था ठीक कराने के साथ ही खारी कुंडी के समीप का क्रासिंग ठीक कराया जाएं।


बुधवारा के जागरूक नागरिकों ने अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा को यह भी अवगत कराया कि अस्पताल के समीप का जो मार्ग पारख मेडिकल तक का बनवाया गया है वह 8 इंच ऊंचा होने के कारण बारिश के दिनों में पानी दुकानों में घुसेगा, क्योंकि उससे आगे के मार्ग पर डामरीकरण कराने की बात कही गई है। नागरिकों ने सड़क के दोनों तरफ चौड़ी नाली बनवाने एवं पानी की निकासी व्यवस्थित कराने की बात कही।


बुधवारा के व्यापारियों एवं नागरिकों ने बताया कि इस संबंध में पहले भी अनेकों बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सहित संबंधित अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं। समस्या का निदान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

You missed

error: Content is protected !!