Spread the love

सीहोर । एक बार फिर रेहटी पुलिस की मेहनत कामयाब हुई है । पुलिस ने वेयर हाउस मे चोरी करने वाले दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार कर,वेयरहाउस से चोरी गई 115 बोरी गेंहू कुल कीमती 2 लाख 76 हजार (दो लाख छिहत्तर हजार रूपये) का जप्त कर चोरी में प्रयुक्त लोडिंग वाहन भी जप्त किया है ।

पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम रमगढा वेयर हाउस में हुई चोरी का खुलासा थाना रेहटी की टीम व्दारा किया गया । पुलिस ने 2 आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी गये गेहूँ एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन को भी जप्त कर लिया है ।

पुलिस के अनुसार फरियादी सचिन कीर पिता सुरेश चंद कीर उम्र 28 साल निवासी ग्राम मलाजपुर ने रिपोर्ट किया कि ग्राम रमगढा मे मां शारदा वेयर हाउस ग्राम से किन्ही अज्ञात व्यक्तियो के व्दारा शटर का ताला तोडकर वेयर हाउस से 117 बोरी गेहु की चुरा ले गये ।

मेरे व्दारा जब गेहु चोरी बारदात का पता लगाना चाहा तब मुझे सीसीटीवी देखने से माध्यम से पता चला कि 12.58 बजे रात्रि से 04 पहिया गाडी आयसर जेसी वेयर हाउस मे घुसी रात 03 बजकर 05 मिनिट पर रात्रि मे निकल गई, कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 94/2025 धारा 331(4), 305ए बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया


उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में अलग – अलग टीम गठित की गई। प्रकरण में मुखबिर सूचना एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही श्याम सिंह एवं बलराम से बारिकी से पूछताछ करने पर घटना दिनाँक को

अपने एक अन्य साथी मलखान सिंह लोधी निवासी रैपुरा के साथ मिलकर ग्राम रमगढा स्थित माँ शारदा वेयर हाउस रमगढा से वेयर हाउस का शटर तोडकर गेहू चोरी कर मिनी ट्रक के वाहन से ले जाना बताये। पुलिस व्दारा चोरो से चोरी गयी गेहू 115 बोरी कीमती लगभग 2,76,000 रूपये एवं चोरी में प्रयोग वाहन जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। एक आऱोपी घटना दिनाँक से फरार है । जिसकी तलाश जारी है ।

पकड़े गये आरोपियों के नाम 1. श्यामसिंह पिता भूपसिंह राजपूत उम्र 40 साल नि. कतपौन थाना दोराहा जिला सीहोर ,2. बलराम लौधी पिता रामाधार लोधी उम्र 26 साल निवासी विक्रमपुर थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर,3. मलखान लोधी पिता जसवीर सिंह लौधी निवासी रैपुरा थाना बरोही जिला भिण्ड (फरार)


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि दीपक सर्राटी, सउनि श्यामलाल वर्मा, प्रआर.जीवनसिंह, प्रआर.जयनारायण, प्रआर.फूलसिंह, प्रआर दीपक सेन, आऱ.लवकेश जाट, आर. अभिषेक यादव, आर. विकास नागर, आर रामूलाल उइके, प्रआर सुशील साल्वे सायबर सेल सीहोर,नगर रक्षा समिति नितेश रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही ।

You missed

error: Content is protected !!