Spread the love

निर्माणाधीन पुल का विधायक ने किया निरीक्षण

आष्टा विधायक आज ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्राम मैना पहुचे । मैना में ग्रामीणों की मांग पर पुल निर्माण की स्वीकृति के बाद उसका निर्माण कार्य शुरू हुआ ।

आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर मैना के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ निर्माणधीन नए ब्रिज का निरक्षण करने पहुचे । निर्माण एजेंसी एवं ठेकेदार से जानकारी ली एवं उक्त ब्रिज का कार्य जल्दी से जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।

“मप्र विधानसभा की याचिका एवं अभ्यावेदन समिति की बैठक में शामिल हुए विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर”

मप्र विधानसभा के नीलकंठ कक्ष क्र 7 भोपाल में आज मध्य प्रदेश विधानसभा की याचिका एवं अभ्यावेदन समिति की बैठक हुई ।बैठक के सदस्य के रूप में आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर भी शामिल हुए ।


बैठक में समिति के समक्ष लाए गए विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। आज बैठक में याचिका एवं अभ्यावेदन समिति के सामने कई याचिका प्रस्तुत की गई । उन पर विस्तार से चर्चा कर समिति ने निर्णय लिये ।

“अंतराष्ट्रीय अन्तर्यात्री महापुरुष प्रतियोगिता में प्रथम
श्रीमती रोली जैन जबलपुर रही, श्रीमती मंदाकिनी कासलीवाल सहित आष्टा के चार ने बाजी मारी
आष्टा के लोगों में आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रति काफी लगाव है — मुनिश्री निष्कंप सागर महाराज”

मुझे इस बात की खुशी है कि आष्टा के लोगों में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रति काफी समर्पण एवं लगाव है। इसी लिए उनके जीवन पर आधारित हर अंतराष्ट्रीय अन्तर्यात्री महापुरुष आनलाइन प्रतियोगिता में यहां के श्रावक -श्राविकाओं ने शामिल होकर पुरस्कार जीता है।आप सभी की गुरुदेव के लिए इसी तरह रुचि और लगाव बना रहे।


उक्त बातें अंतरराष्ट्रीय अन्तर्यात्री महापुरुष प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के दौरान संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज एवं नवाचार्य‌‌‌ समय सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री निष्कंप सागर महाराज ने कहीं।

यह अंतरयात्री महापुरुष प्रतियोगिता पूज्य मुनिश्री निष्कंप सागर जी एवं पूज्य मुनि श्री निष्काम सागरजी महाराज के मंगल आशीर्वाद और निर्देशन में आयोजन किया गया था,जिसमे देश विदेश से अनेक गुरु भक्तों ने भाग लिया।


यह प्रतियोगिता आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के जीवनी पर आधारित थी।इस प्रतियोगिता में आचार्य श्री के जीवन दर्शन से बहुत सूक्ष्म दृष्टांतो को प्रश्न रूप में पूछा गया था। प्रतियोगिता की भूमिका आष्टा चातुर्मास-2024 में बनी थी तथा

आचार्य श्री जी के जीवन,प्रवचनों और संस्मरणों पर आधारित विभिन्न ग्रंथों के मंथन से इस प्रतोयोगिता का प्रश्न पत्र तैयार किया गया था।यह प्रतियोगिता अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक साथ ,एक समय पर ऑनलाइन करवाई गई।


गौशाला महामंत्री एवं पंचायत समिति सदस्य इंजीनियर प्रशाल प्रगति ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय अन्तर्यात्री महापुरुष प्रतियोगिता में ।

जबलपुर की श्रीमती रोली जैन को प्रथम 11111, देवेंद्र नगर की श्रीमती अंकिता जैन को द्वितीय 7777 एवं गुना के साहिल जैन को तृतीय 5555 रुपए नगदी पुरस्कार प्राप्त हुआ। वहीं आष्टा की श्रीमती मंदाकिनी सुमित कासलीवाल,ईशा जैन,मोनिका जैन एवं प्रखर जैन सहित देश के 51 को सांत्वना पुरस्कार में आचार्य विद्यासागर महाराज का फोटो एवं चरण चिन्ह चांदी के दिए गए।

अध्यक्ष विद्या निष्कम्प समूह ट्रस्ट सत्येंद्र सराफ बेगमगंज, ट्रस्ट महामंत्री इंजीनियर प्रशाल जैन प्रगति,समाज के अध्यक्ष आनंद जैन पोरवाल, संरक्षक रमेशचन्द्र जैन आदिनाथ,संदीप जैन चायघर आदि ने पुरस्कार वितरण किया।इस अवसर पर संजीव जैन पप्पी,संजय श्रीमोड,नीरज जैन पूजा,अंतिम श्रीमोड,विकास जैन चिक्कू (गौशाला उपाध्यक्ष),यतेंद्र श्रीमोड (पूर्व अध्यक्ष),राहुल जैन अंजली,उदित जैन,उज्जवल जैन मावा, अधिवक्ता पल्लव प्रगति,प्रखर जैन सहित काफी संख्या में श्रावक -श्राविकाएं उपस्थित थे।

“ज्ञापन सौपा”

सोमवार को शहीद भगत सिंह महाविद्यालय आष्टा में प्रभारी प्राचार्य वैशाली रामटेके को कुलपति बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल के नाम रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर अंशु ठाकुर के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन का वाचन दीपक गोस्वामी ने करते हुए बताया कि गत दिवस सप्लीमेंट्री की परीक्षा बीए , बीएससी, बीकॉम का रिजल्ट आया है

जिसमें बच्चों को दूसरी बार भी वही रिजल्ट घोषित कर दे दिया है ! ओर एग्जाम की तारीख भी घोषित कर दी गई है अर्थात रिजल्ट में सुधार किया जावे
ओर परीक्षा फार्म की तारीख आगे बढ़ाई जाए ज्ञापन देने वालों में विशाल गोस्वामी मनोज महेश्वरी अरुण मेवाड़ा कार्तिक राधा धनगर महिमा निकिता महेश्वरी किरण कुसुम सुष्मिता मधु मेवाड़ा मधु ठाकुर अंशिका आदि छात्र उपस्थित रहेl मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदर्शनकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

You missed

error: Content is protected !!