Spread the love

सीहोर । पीटीसी इन्दौर से स्थानांतरण पर श्रीमति सुनीता रावत द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर का पदभार ग्रहण किया गया इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा

गीतेश गर्ग,अति. पुलिस अधीक्षक सीहोर का स्थानांतरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला धार होने पर विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

इस अवसर पर नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री निरंजन सिंह राजपूत, एसडीओपी सीहोर सुश्री पूजा शर्मा, डीएसपी एलआर श्री विजय अंभौरे, रक्षित निरीक्षक सीहोर श्री उपेन्द्र यादव,

थाना प्रभारी कोतवाली सीहोर श्री रविन्द्र यादव, थाना प्रभारी मण्डी निरीक्षक माया सिंह, थाना प्रभारी महिला निरीक्षक मो. अंसारूल हक खान, सूवेदार यातायात प्रभारी श्री बृजमोहन धाकड़, सूबेदार अजय भिरे, एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं एवं पुलिस लाईन में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

“त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए आसूचना संकलन में लगे कर्मचारियों की वर्चुअल बैठक का आयोजन”

दिनांक 10-03-2025 को पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने जिले में पदस्थ सभी आसूचना संकलन में लगे अधिकारी/कर्मचारियों की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में आसूचना संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

जिसमें आगामी त्यौहारों ( होली एवं रंगपंचमी, ईद, रमजान) पर सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।

अवैध गतिविधियो जैसे अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, गोवंश,जुआ, सट्टा के अपराध आदि पर नियंत्रण हेतु सूचनाओं का आदान-प्रदान तथा जो भी सूचनायें प्राप्त होती हैं उन पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत,प्रभारी विशेष शाखा एवं प्रभारी जिला विशेष शाखा, सभी थानों के आसूचना कार्य में लगे कर्मचारी उपस्थित रहे ।

You missed

error: Content is protected !!