
सीहोर । पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार दिनांक 09.03.2025 दिन रविवार को जिला पुलिस लाइन सीहोर में हार्ट चेकअप एवं अन्य जांचों के लिए शिविर का आयोजन किया गया।

उबुन्तु हार्ट एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भोपाल की टीम द्वारा शिविर में भाग लिया जाकर हार्ट चेकअप एवं अन्य जांचे की गई । शिविर में 112 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तथा उनके परिजनो ने हार्ट का चेकअप एवं अन्य जांचों को कराया गया ।

पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के वेलफेयर को ध्यान में रखते हुए इस तरह के शिविरों की भविष्य में भी आयोजित किया जाएगा- पुलिस अधीक्षक सीहोर ।
हार्ट चेकअप शिविर से पुलिस कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों ने लाभ प्राप्त किया ।

इस अवसर उबुन्तु हार्ट एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भोपाल की टीम एवं रक्षित निरीक्षक श्री उपेन्द्र यादव, सूबेदार प्राची राजपूत ,सूबेदार अजय भिरे सहित अन्य पुलिस स्टॉफ़ उपस्थित रहा ।
“अहमदपुर पुलिस टीम की तत्परता एवं त्वरित कार्यवाही से अपहृत 02 नाबालिक को 06 घण्टे में सकुशल दस्तयाब करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई”

सीहोर दिनांक 09/03/2025 को फरियादिया ने थाना अहमदपुर में आकर रिपोर्ट किया की दिनांक 08/03/2025 के शाम के 07.00 बजे मेरी बेटी 07साल एवं मेरी भतीजी 13साल साईकल से घूम रही थी काफी समय होने के बाद दोनों बच्चियाँ घर वापस नहीं आयी । एवं उनकी सायकल पास ही खेत पर मिलने एवं बेटियों के संबंध ने जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों/ फरियादिया ने थाना अहमदपुर में रिपोर्ट प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।

पुलिस को 02 नाबालिक जिनकी उम्र क्रमशः 13 वर्ष एवं 07 वर्ष की गुम होने की सूचना मध्य रात्रि 01.00 से 02 बजे के करीबन प्राप्त हुए थी । 02 नाबालिक संदेहास्पद रूप से रात्रि में लापता होने की सूचना प्राप्त होने एवं प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा रात्रि में अनुभाग स्तर पर विशेष टीम गठित कर रात्रि में ही दोनों नाबालिक को ढूंढने की प्रक्रिया प्रारंभ करने संबंधी विशेष दिशा निर्देश दिए गए थे । इसी अनुक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं अनु विभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले के द्वारा तत्काल बालिकाओं की तलाश रात्रि में हर संभावित स्थानों पर करनी प्रारंभ की गई ।

पुलिस टीमों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिया निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही कर तकनीकी सहायता एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से दोनों नाबालिक बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया । अहमदपुर पुलिस की तत्परता एवं संवेदना की परिजनों सहित ग्रामीणों ने प्रशंसा की।

प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले , उनि(का) पुष्पेन्द्र सिंह यादव, सउनि सुरेन्द्र सिह, सउनि नारायण सिह , सउनि पर्वत सिंह , प्रधान आरक्षक राजेश मालवीय, प्रधान आरक्षक मोहन गोलिया, आरक्षक राजाबाबू , आरक्षक वीरेन्द्र सिह उमठ, आरक्षक भगवान सिह , आरक्षक अरवेन्द कुमार सिह , आरक्षक महेन्द्र मीणा , आरक्षक फरीद खान ,

आरक्षक विवेक राजपूत , महिला आरक्षक प्रीति अग्रवाल, सैनिक कुमेर सिंह, सैनिक राहुल देवङा , सैनिक बलराम, सैनिक कृष्ण पाल सिंह,

थाना श्यामपुर के उप निरीक्षक रामबाबू राठौर थाना दोराहा के प्रधान आरक्षक अजय प्रताप सिह , प्रधान आरक्षक दयाल सिंह , आरक्षक वीरेन्द्र सिंह परमार आर . कुलदीप , सैनिक अनिल का सराहनीय योगदान रहा है ।