Spread the love

आष्टा । 8 मार्च को भोपाल में एपीआई केंद्रीय क्षेत्रीय सम्मेलन (एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान) में 10 फिजिशियंस ( Cusnultants ) को उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।


इस सम्मान समारोह में सीहोर जिले से एक मात्र डॉ हीरा दलोद्रिया को आमंत्रित किया गया था एवं उनेह चिकित्सा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिये सम्मानित किया गया । जो आष्टा ही नही पूरे सीहोर जिले के लिये गर्व की बात है ।

एपीआई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में डॉ हीरा दलोद्रिया आष्टा जिला सीहोर को चिकित्सा के क्षेत्र में उनके असाधारण कार्य के लिए डिस्टिंगुइश फिजिशियन सम्मान से सम्मानित किया गया। निश्चित रूप से उनकी मेहनत और समर्पण ने समाज में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

डॉ हीरा दलोद्रिया को यह सम्मान मिलना क्षेत्र के चिकित्सा समुदाय के लिए गर्व की बात है। इस केन्द्रीय सम्मेलन मे देश के प्रमुख डॉक्टर धीमन ख़ाली ( प्रेसिडेंट कार्डियोलॉजी सोसायटी ऑफ़ इंडिया), डॉक्टर मंगेश तिवस्कर, डॉक्टर पी सी मनोरिया, डॉक्टर अनुज माहेश्वरी आदि उपस्थित थे ।

You missed

error: Content is protected !!