Spread the love

आष्टा । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने विधायक कार्यालय पर आष्टा विधानसभा क्षेत्र की महिला जनप्रतिनिधियों जनपद अध्यक्ष श्रीमति दीक्षा गुणवान,आष्टा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती

हेमकुंवर मेवाडा,कोठरी-जावर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नगीना दलपति,मंजू वैद्य,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती अंजनी चौरसिया,श्रीमती जुली वैष्णव,श्रीमती पिंकी शर्मा का शाल श्रीफल भेंट कर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत सम्मान किया

एवं सभी महिला जनप्रतिनिधियों को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी । कार्यक्रम में कार्यालय से बिदाई पर सभी महिला जनप्रतिनिधियों को सभी को एक एक साड़ी भेंट कर उन्हें बिदा किया ।


इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अपने संबोधन में कहा की आज
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मैं देश की सभी मातृ शक्तियो को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। विधायक ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे आ कर अपनी अग्रणी और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। देश मे महिलाएं हर क्षेत्र में कीर्तिमान रच रही है ।

आज महिलाएं अपने अधिकारों,कर्तव्यों के प्रति जागृत हैं और अनेक क्षेत्रों में नेतृत्व भी कर रही हैं। इसका ज्वलंत उदाहरण है हमारा आष्टा क्षेत्र जहाँ आज हमारी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जो कार्य किये,महिलाओं को नोकरियो में,चुनावो में जो आरक्षण दिया आज उसके परिणामस्वरूप आष्टा जनपद,नगर पालिका,जावर कोठरी नगर परिषद में अध्यक्ष के रूप में नारीशक्ति के रूप में हमारी बहने उन संस्थाओं में नेतृत्व कर विकास का इतिहास रच रही है ।

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी,मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सरकार के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में आज अनेकों योजनाएं जैसे लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी ,स्वसहायता समूह,लखपति दीदी,मातृ वंदना योजना जैसी अनेकों योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है ।

हमारी सरकारें
महिला सशक्तिकरण के लिए और लगातार ठोस प्रयास कर रही है । शिक्षा के क्षेत्र में भी हमारी सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से,योजनाओं के माध्यम से हमारी बेटियों को सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रही है । हमारी बेटियां घरों की ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपने हुनर का परचम लहरा रही है । विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देश की नारी शक्ति के सुखद भविष्य की कामना कर उनेह बधाई दी ।


इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती,पूर्व मंडी अध्यक्ष धर्मसिंह आर्य,विशाल चौरसिया,पार्षद राधेश्याम दलपति,सांसद प्रतिनिधि मनोज वैद्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे ।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृ शक्तियों,जनप्रतिनिधियों के स्वागत सम्मान करने पर भाजपा आष्टा नगर मंडल अध्यक्ष श्रीमति अंजनी चौरसिया ने विधायक जी का सभी मातृ शक्तियों की ओर से आभार व्यक्त किया ।

You missed

error: Content is protected !!