????????????????????????????????????????????????????????????????
कलेक्टर साहब,सीएमएचओ साहब क्या कोई मेडिकल की दुकान में एक डॉक्टर को बैठा कर उसमे इलाज कर सकता है..?
ये डॉक्टर अपनी फेसबुक आईडी में स्वयं पोस्ट कर रही है की वो किस दिन,किस समय,किस मेडिकल दुकान पर इलाज,के लिये, मरीजों को देखने उपलब्ध रहेगी..?
क्या ये एक मेडिकल की दुकान में अपना क्लिनिक चला सकती है..?
यदि नही तो कार्यवाही की हिम्मत कौन दिखायेगा.?
जिले में ये कोई एक ही डॉक्टर या मेडिकल दुकान नही है पूरे जिले में अनगिनत ऐसे क्लिनिक दवाई दुकानों में या उसके पास मिली भगत से चल रहे है..?
क्या ऐसे डॉक्टरों,मेडिकल दुकानों पर कार्यवाही करने की कोई हिम्मत दिखायेगा..?
वैसे ये काम भी ड्रग इंस्पेक्टर का है लेकिन उनसे उम्मीद करना बेकार है..?
जिनसे उम्मीद है उनसे उम्मीद है..?