आष्टा । आज शाम आष्टा कन्नौद रोड पर आष्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शासकीय महाविद्यालय के आगे दो बाईको की आपस में हुई आमने सामने की भीषण भिड़ंत में दोनों बाईको के चालकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । सूचना मिलते ही आष्टा थाना पुलिस एवं 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा दोनों मृतकों के शवों को पुलिस ने पीएम हेतु सिविल अस्पताल आष्टा भेजा ।

आष्टा थाना पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार आज शाम को दोनों बाईको में हुई आमने सामने की सीधी भिड़ंत में दोनों बाईको के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस के अनुसार एक बाईक चालक की पहचान मिले दस्तावेज अनुसार नीलेश मालवीय निवासी कसमपुरा का बताया गया है । वहीं दूसरे की जेब में ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो ।

लेकिन उसकी बाइक के नंबर से बताया जा रहा है कि बाइक के रजिस्ट्रेशन में पता खेनियापुरा का आ रहा है । आष्टा पुलिस ने खेनिया पूरा में इसकी पहचान के प्रयास शुरू किए हैं ।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार दोनों के शवों को पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है तथा सुबह दोनों का पीएम होगा । वही मर्ग कायम कर जांच शुरू की है ।
























