Spread the love

अतरालिया ग्राम के बगवाई माता मंदिर एवं ग्राम में होने वाले सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक ऐसे स्थान की लम्बे समय से कमी खल रही थी जिसे आज आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने पूर्ण की । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर को जब इस समस्या से अवगत कराया गया एवं उनसे एक टीन शेड की मांग की गई तब तत्काल विधायक द्वारा ग्रामीण जनों,जनप्रतिनिधियों की मांग पर टीन शेड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की ।


आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ग्राम अतरालिया पहुचे एवं बगवाई माता मन्दिर प्रांगण में ₹5 लाख की राशि से बनने वाले टीन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। निश्चित ही यह टीन शेड ग्रामवासियों के लिए ग्राम में होने वाले सामाजिक,सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों के लिये सुविधा का एक बड़ा केन्द्र बनेगा। भूमिपूजन कार्यक्रम के साथ विधायक अतरालिया में आयोजित हिन्दू सम्मेलन में भी शामिल हुए ।


टीन शेड निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र केशव,जयसिंह ठाकुर,डोडी मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ठाकुर,सरपंच जगन्नाथ सिंह,सियाराम बाबा जी,रविन्द्र बाबा साहब सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्तिथ रहे । 5 लाख की लागत से बनने वाले टीन शेड की ग्राम को सौगात देने पर ग्रामीणों ने विधायक जी का आभार व्यक्त किया

“सांदीपनि विद्यालय में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हुए सम्मानित
खिलाड़ियों को दी जाएंगी पर्याप्त खेल सुविधाएं – विधायक”

नगर के सांदीपनि (सी.एम. राइज़) शासकीय उमावि आष्टा में विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के मुख्यातिथ्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विजेता खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि शासन, शिक्षा और खेलों पर बहुत ध्यान दे रहा है। हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है, कि मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा सी.एम. राइज़ विद्यालय आष्टा में है, जो कि न केवल संख्यात्मक दृष्टि से बल्कि गुणात्मक दृष्टि से भी विकास कर रहा है। विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थी राज्य और जिला स्तर की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करके शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ रहे है। इस विद्यालय के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर सफलता प्राप्त की है। विद्यालय में प्रतिभाओं की कमी नही है। किन्तु पर्याप्त सुविधाओं के अभाव में खिलाड़ी ठीक से नही खेल पा रहे है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कबड्डी के खिलाड़ियों के लिए मेट उपलब्ध करवाई जाएंगी और आज मैं क्रिकेट, वॉलीबाल और फुटबाल की किट विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए दे रहा हूं।

विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास में खेलों का बहुत महत्व है और शीघ्र ही नगर और ग्रामीण क्षेत्र में जोगिंग व रनिंग ट्रैक बनवाएं जाएंगें। वरिष्ठ पत्रकार और भाजपा नेता सुशील संचेती ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर खिलाड़ियों पर बहुत ध्यान दे रहे है और इसी का परिणाम है, कि न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्र से भी प्रतिभाएं निकलकर आ रही है एवं आष्टा क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया ने कहा कि हाल ही में आयोजित सांसद खेल महोत्सव से पूरे क्षेत्र में खेल का माहौल बना है। खिलाड़ी परिश्रम करके खेलों के क्षेत्र में भी कॅरियर बना सकते है।
सी.एम. राइज़ विद्यालय के प्राचार्य सितवत खान ने बताया कि विद्यालय के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय, राज्य, संभाग और जिला स्तर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होकर उच्च स्थान प्राप्त किए है। पंकज मालवीय ने राष्ट्रीय स्तर पर सॉफ्ट बॉल, महेन्द्र वर्मा ने राज्य स्तरीय फ्रीस्टाइल और ग्रीकोरोमन कुश्ती एवं माही कंडारे ने राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए। हाल ही में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में भी सांसद महेन्द्र सोलंकी और विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने सी.एम. राइज़ विद्यालय के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया था।
विधायक द्वारा खेलों के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्राचार्य सितवत खान, विकासखण्ड क्रीड़ा प्रभारी डी.एस. मांडवा और खेल शिक्षिका सुनंदा वर्मा को भी सम्मानित किया गया।


विधायक ने कबड्डी टीम की हर्षिता आर्य, आरती मेवाड़ा, अनुष्का, रोशनी मेवाड़ा, कंचन, जिया मालवीय, इशिका, निहारिका, आराधना, शिवानी ठाकुर एवं रस्साकशी टीम की पलक, प्रीति, संजना प्रजापति, राधा मेवाड़ा, अंजली, लक्ष्मी मेवाड़ा, मुस्कान मेवाड़ा और खेलो एम.पी. यूथ ग्रेम्स के विजेता देवेन्द्र मेवाड़ा को हाईजंप एवं विकास मालवीय को तीन हजार मीटर दौड़ में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

विधायक द्वारा खेलों के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि पर कुल पैंसठ खिलाड़ी सम्मानित हुए।
वरिष्ठ शिक्षक अंत्येश धारवां द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया और कार्यक्रम का संचालन सतीश वर्मा ने किया। कार्यक्रम में डी.एस. मांडवा, भूपेन्द्र सिंह, डॉ. तेजपाल सिंह, सुनंदा वर्मा, पदमा परमार, वीरेन्द्र सिंह, अभिलाषा श्रीवादी, विजय अडगले, धीरज शर्मा, वंदना सोलंकी, एस.के. सिंगारिया, राजेश राठौर आदि का विशेष सहयोग रहा।

“राधा कृष्ण मंदिर की दुकानों का कार्य रुकवाने को लेकर हिन्दू समाज ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन”

इन दिनों आष्टा नगर के अदालत रोड मार्ग पर स्थित राधा कृष्ण मंदिर की दुकानों का निर्माण कार्य पानी भरने की समस्या के निराकरण के लिए किया जा रहा है । कार्य के दौरान गत दिवस तहसीलदार रामलाल पगारे ने निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर उक्त कार्य को रुकवा दिया । जिसको लेकर समग्र हिंदू समाज में नाराजी व्यक्त करते हुए आज राधा कृष्ण मंदिर से एक पैदल मार्च निकाला । जो तहसील कार्यालय पहुंचा । तहसील पहुंचकर समग्र हिंदू समाज द्वारा कलेक्टर के नाम संबोधित उक्त ज्ञापन एसडीएम नितीन टाले को सोपा गया ।

ज्ञापन में मांग की गई है कि बिना कारण के उक्त निर्माण कार्य तहसीलदार द्वारा क्यो रुकवाया गया है इसका स्पष्टीकरण दिया जाये । तहसीलदार द्वारा मौके पर कार्य करवा रहे लोगों के साथ भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है । ज्ञापन सौपने वालो ने पूछा है की क्या उक्त कार्य किसी की शिकायत पर रोका गया है अगर किसी की शिकायत पर रोका गया है तो शिकायतकर्ता का नाम उल्लेखित किया जाए नहीं तो तहसीलदार पर कार्रवाई की जाये

“विमलनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया”

जैन धर्म के तेरहवें तीर्थंकर भगवान विमलनाथ के जन्म एवं तप कल्याणक महामहोत्सव को नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के दिगंबर जैन मंदिरों में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर प्रातःकाल भगवान की प्रतिमाओं का धार्मिक विधि विधान से अभिषेक एवं शांतिधारा की गई तथा जन्म और तप कल्याणक के अर्घ्य अर्पित कर मंगल कामनाएँ की गईं।

मंदिर परिसरों में भक्तों की उपस्थिति से धार्मिक उल्लास दिखाई दिया।इधर, नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर विराजमान मुनिश्री विश्वसूर्य सागर मुनिराज ने दस दिवसीय ‘निजानंद ज्ञानामृत सम्यकज्ञान साधना शिक्षण शिविर’ के तीसरे दिन धर्मसभा को संबोधित किया। उन्होंने द्रव्य संग्रह का सार समझाते हुए गूढ़ आध्यात्मिक विषयों पर प्रकाश डाला।


मुनिश्री ने कहा कि लज्जा ही ज्ञान और दर्शन है। भेद-विभाव की स्थिति में होता है, आत्मा के मूल स्वरूप में नहीं। जीव कर्मों से युक्त होने पर मूर्तिक और कर्मों से रहित होने पर अमूर्तिक कहलाता है। जब तक आत्मा कर्मों के साथ बंधी है, तब तक वह मूर्तिक है और जैसे ही कर्मों से मुक्त होती है,अमूर्तिक अवस्था को प्राप्त कर लेती है।

उन्होंने सत्य-असत्य के भेद को स्पष्ट करते हुए कहा कि सत्य को कहा नहीं जाता, वह स्वतः ही अनुभव होता है,जबकि असत्य को बताया जाता है। आत्मा दिखाई नहीं देती, इसीलिए वह सत्य है, और जो दिखाई देता है वह पुद्गल है, जिसे असत्य कहा गया है। कर्म न तो स्वयं कर्म को बंधवाते हैं और न ही वे सीधे दुख देते हैं। बंधन और मुक्ति आत्मा की ही प्रक्रिया है—आत्मा ही बंधन में जाती है और आत्मा ही उससे मुक्त होती है।मुनिश्री ने कहा कि कर्म प्रेरक कारण नहीं हैं, बल्कि उपादान (आत्मबल) यदि मजबूत हो तो कर्म कुछ नहीं कर पाते। दुख भी आत्मा ही अनुभव करती है।

उपादान में स्थिरता न होने के कारण ही जीव दुखी होता है। जिनका उपादान कमजोर होता है, उन्हें कर्म प्रभावित करते हैं, जबकि मजबूत उपादान वाले जीव पर कर्मों का प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने यह भी कहा कि पंचम काल में अधिकांश जीव मिथ्यादृष्टि हैं। यह शिविर सम्यक्त्व की प्राप्ति के लिए है, ताकि व्यक्ति आत्मबल को पहचान सके। आज के समय में मन को बहलाने के अनेक साधन उपलब्ध हैं, लेकिन आत्म कल्याण के साधन कम हो गए हैं।

जैसे बिना तपाए सोना शुद्ध नहीं होता, वैसे ही बिना तप के आत्मा का कल्याण संभव नहीं।धर्मसभा के अंत में मुनिश्री ने कहा कि आत्मा में परमात्मा बनने की पूर्ण योग्यता है। जब जीव संयम रूपी नौका में सवार होकर ध्यान रूपी अग्नि में तपता है, तभी वह शुद्ध अवस्था को प्राप्त करता है। वही शुद्ध अवस्था अमूर्तिक है और वही आत्मकल्याण का परम लक्ष्य है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और धर्मलाभ प्राप्त किया।

“हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष नारायण मुकाती के मनोनयन की प्रशासन को दी जानकारी”

गुरुवार 22 जनवरी को हिंदू उत्सव प्रबंध समिति का एक प्रतिनिधि मंडल समिति के प्रमुख पारसमल सिंघवी एवं हिंदू उत्सव समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष नारायण मुकाती उर्फ भूरु भाई के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचा।

प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम नितिन कुमार टाले से सौजन्य भेंट कर हिंदू उत्सव समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष के मनोनयन की औपचारिक जानकारी प्रशासन को दी। इस अवसर पर समिति प्रमुख पारसमल सिंघवी ने बताया कि लगभग दो माह पूर्व मानस भवन में हिंदू उत्सव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में समिति के पुनर्गठन, अध्यक्ष की नियुक्ति तथा नियमावली निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई थी।

प्रबंध समिति ने अनेक बैठक करने के पश्चात सर्वसम्मति से नारायण मुकाती उर्फ भूरु को हिंदू उत्सव समिति का अध्यक्ष बनाए जाने का निर्णय लिया गया था। सभी सदस्यों की सहमति एवं विचार-विमर्श के पश्चात श्री मुकाती को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। यह मनोनयन एक वर्ष की अवधि के लिए किया गया है।
समिति के गठन के साथ ही हिंदू उत्सवों के सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं मर्यादित संचालन के उद्देश्य से एक नियमावली भी तैयार की गई है।

इस नियमावली का पालन समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के लिए अनिवार्य रहेगा, ताकि नगर में आयोजित होने वाले सभी धार्मिक एवं सांस्कृतिक उत्सव सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सकें।
समिति के वरिष्ठ सदस्य सुधीर पाठक ने एसडीएम नितिन कुमार टाले, तहसीलदार रामलाल पगारे एवं एसडीओपी आकाश अमलकर को अवगत कराया कि नवनियुक्त अध्यक्ष शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी समिति का गठन करेंगे।

यह समिति प्रशासन और सनातन समाज के बीच सेतु का कार्य करेगी तथा नगर में आयोजित होने वाले सभी त्योहारों को व्यवस्थित एवं अनुशासित रूप से मनाने एवं सभी की सुविधा को ध्यान में रखते हुई प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।


एसडीएम नितिन कुमार टाले ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हिंदू उत्सव समिति अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करेगी। वहीं एसडीओपी आकाश अमलकर ने कहा कि धार्मिक त्योहारों सहित अन्य आयोजनों में पुलिस प्रशासन हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहता है और समिति के सहयोग से व्यवस्थाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी।


इस अवसर पर समिति प्रमुख पारसमल सिंघवी, सुधीर पाठक, शेषनारायण मुकाती, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नरेंद्र गंगवाल, राजेंद्र जायसवाल, संजय सोनी बंटू, पंकज यादव, उमेश शर्मा, रुपेश राठौर, श्रीराम मंदिर समिति के अध्यक्ष गोविंद सोनी, शीतला माता मंदिर समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनी, अनिल श्रीवास्तव, राजेंद्र सोलंकी, बी.एस. वर्मा, ज्ञानसिंह ठाकुर एडवोकेट,रवि सोनी, गजेंद्र मालवीय, दिलीप मालवीय सहित अनेक गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!