कलयुग के आराध्य देव बाबा खाटू श्याम जी का आष्टा नगर में काज़ीखेड़ी रोड न्यू बायपास पर श्री खाटू श्याम विहार कॉलोनी में खाटू श्याम बाबा का भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है । इसको लेकर आज मंदिर निर्माण समिति की विशाल बैठक आयोजित की गई ।


बैठक में सर्वसम्मति से आष्टा के वरिष्ठ समाजसेवी अनोखीलाल खंडेलवाल के सुपुत्र विजय कुमार खंडेलवाल को सर्वसम्मति से मन्दिर निर्माण समिति एवं ट्रस्ट समिति का अध्यक्ष चुना गया ।

अध्यक्ष चुने जाने पर आष्टा नगर के सभी नागरिको ने विजय खंडेलवाल को बधाई दी एवं समिति के सभी सदस्यो ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द खाटू श्याम मंदिर का भव्य निर्माण हम सब मिल कर करेंगे और गाजे बाजे से बाबा का नगर आगमन होगा ।


बैठक में उपस्थित मन्दिर समिति के सदस्य मनोज सोनी ( नाना ) हंसु सोनी विजय सोनी ( खंडवा ) सुशील विश्वकर्मा,अमन मेवाड़ा, हर्ष राठौर ( जय दुर्गे ) हर्ष राठौर, कालू सोनी, नरेंद्र मेहता, भजन गायक अमोद जैन ( आनंद ),प्रकाश नायक,विजय टेलर, जेपी नायक, अजय नायक, लालू सोनी, पप्पू लखेरा एवं अन्य समिति के सदस्य मौजूद रहे

“विजेता टीम को विधायक ने बधाई दे कर किया सम्मान”
आष्टा में संपन्न हुए सांसद खेल महोत्सव अन्तर्गत विधानसभा स्तरीय खेल महोत्सव में कबड्डी प्रतियोगिता (महिला वर्ग) में विजयी हुई शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय की टीम को प्राचार्य धर्मेन्द्र सूर्यवंशी की उपस्थिति में विधायक

गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा अपने कार्यालय पर विजेता टीम को आमंत्रित कर उसका स्वागत,सम्मान कर शुभकामनाएं दी एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह अच्छा खेल का प्रदर्शन करें और महाविद्यालय को गौरान्वित करे ।


साथ ही बच्चों के प्रदर्शन से खुश होकर विधायक द्वारा विभिन्न खेल सामग्री महाविद्यालय को प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स कार्डिनेटर वैभव सुराणा, टीम कैप्टन प्रियंका, रवीना, पायल, सुष्मिता, सलोनी शबनम एवं अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।

“निशुल्क पुस्तके एवं स्टेशनरी का प्राचार्य ने किया वितरण”
शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा शासन की योजना अनुसार शैक्षणिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से निशुल्क पुस्तके एवं निशुल्क स्टेशनरी का वितरण प्राचार्य धर्मेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में डॉ. दीपक मालवीय ग्रंथापाल द्वारा किया गया l


इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र सूर्यवंशी, डॉ.दीपक मालवीय, रूप किशोर शर्मा, श्रीमती कुसुम मालवीय एवं अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना प्रेषित की और आने वाली मुख्य परीक्षा के लिए उन्हें बधाई दी

“05 वर्ष से गुमशुदा महिला एवं दो नाबालिग बच्चों को खोजने में आष्टा पुलिस को मिली सफलता,इछावर से सभी को किया दस्तयाब,पिता को सौंपा”
जिले में नाबालिग बच्चों की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी आष्टा आकाश आमलकर के निर्देशन में थाना आष्टा पुलिस द्वारा 05 वर्ष से गुमशुदा महिला एवं उसके दो नाबालिग बच्चों को सकुशल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई।

दी गई जानकारी अनुसार दिनांक 05.07.2021 को फरियादी देवकरण पिता बद्रीप्रसाद मालवीय, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम डेंडी द्वारा थाना आष्टा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी पत्नी अपने एक बेटे एवं एक बेटी (उम्र क्रमशः 09 एवं 07 वर्ष, दोनों नाबालिग) को लेकर बिना बताए घर से कहीं चली गई है। उक्त रिपोर्ट पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 524/2021 धारा 363 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर निरंतर तलाश की जा रही थी।


कल मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गुमशुदा महिला एवं दोनों नाबालिग बच्चों को थाना इछावर क्षेत्रांतर्गत से दस्तयाब किया गया। पश्चात समस्त विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए महिला एवं दोनों नाबालिग बच्चों को सकुशल दस्तयाब कर नियमानुसार पिता के सुपुर्द किया गया।

उक्त कार्यवाही में
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे,
सउनि प्रेमसिंह ठाकुर (चौकी प्रभारी अमलाहा),प्र.आर. देवराज वर्मा, प्र.आर. मुकेश शर्मा,आर. संजय एवं म.आर. हंसा परमार,
थाना आष्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

“जिले के आउटसोर्स कर्मचारी पांच दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर
आष्टा में भी आउटसोर्स कर्मचारियों ने तहसीलदार रामलाल पगारे को सौंपा ज्ञापन”

सीहोर जिले में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी सोमवार, 19 जनवरी से पांच दिन की सामूहिक हड़ताल पर चले गए हैं। यह हड़ताल सामान्य निर्वाचन कार्य एवं विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 (SIR) के दौरान अत्यधिक कार्यभार, लंबित भुगतान तथा शासन स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई न होने के विरोध में की जा रही है। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि वे वर्ष 2016–17 से आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में पूर्ण मेहनत और लगन के साथ निर्वाचन एवं कार्यालयीन कार्य कर रहे हैं।

वर्तमान में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के दौरान कर्मचारियों से बिना अवकाश के दिन-रात कार्य लिया जा रहा है । जिससे वे मानसिक रूप से अत्यधिक प्रताड़ित हैं और अपने परिवार को भी समय नहीं दे पा रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि कार्यालयीन समय से अधिक कार्य कराने के बावजूद किसी प्रकार का अतिरिक्त मानदेय नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें 11 माह का एरियर तथा 30 नवंबर तक शासन के निर्देशानुसार देय बोनस भी अब तक प्राप्त नहीं हुआ है।


कर्मचारियों ने यह भी बताया कि इस संबंध में श्रम आयुक्त इंदौर एवं माननीय उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए जा चुके हैं, इसके बावजूद शासन एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, भोपाल स्तर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
कर्मचारियों की प्रमुख मांगें:
आउटसोर्स फर्म प्रणाली समाप्त कर मानदेय का सीधा भुगतान किया जाए
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 11 माह का एरियर तत्काल भुगतान किया जाए
अतिरिक्त कार्य के बदले अतिरिक्त मानदेय प्रदान किया जाए । आष्टा में भी सभी आउटसोर्स कर्मचारियों ने तहसीलदार रामलाल पगारे को ज्ञापन सौंपा।

“एक ही मुद्दे को लेकर कांग्रेस के दो गुट अलग अलग एसडीएम से मिले, नियमविरुद्ध आपत्तियों को लेकर दर्ज की आपत्ति”
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण (पुनरीक्षण) का कार्य किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत सभी राजनीतिक दलों से दावे एवं आपत्तियाँ आमंत्रित की गई हैं। कांग्रेस का आरोप है की इस प्रक्रिया के दौरान यह बात सामने आई है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा नियमों के विपरीत आपत्तियाँ प्रस्तुत की जा रही हैं । जिससे वास्तविक और पात्र मतदाताओं के अधिकार प्रभावित होने की कांग्रेस को आशंका है।


इसी विषय को लेकर आज कांग्रेस के दो गुट अलग अलग जिसमे एक गुट आष्टा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह मेमदाखेड़ी के नेतृत्व में,दूसरा गुट हरपालसिंह ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के साथ निर्वाचन अधिकारी नितिन टाले से मिला और ज्ञापन के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन अधिकारी से मांग की कि दावे–आपत्तियों की जांच पूरी पारदर्शिता एवं नियमों के अनुरूप की जाए तथा जो आपत्तियाँ नियम विरुद्ध हैं, उन्हें निरस्त किया जाए, ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से वंचित न हो। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने निष्पक्ष एवं न्यायसंगत प्रक्रिया अपनाने की अपील की।

निर्वाचन अधिकारी नितिन टाले ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सभी दावे–आपत्तियों का परीक्षण निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ नेता,पदाधिकारी,पार्षद
आदि मौजूद रहे ।
“भाजपा महिला मोर्चा ने दहन किया कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया का पुतला”
मध्यप्रदेश की भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया द्वारा महिलाओं के प्रति दिये गये अपमानजनक बयान के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा कॉलोनी चौराहा पर पुतला दहन किया गया।
भाजपा जिला महामंत्री एवं पार्षद तारा कटारिया के नेतृत्व में आयोजित पुतला दहन में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु जैन,डॉ चंदा बोहरा, गिरजा कुशवाह,निर्मला कुशवाह,संध्या देवांग,अनिता ठाकरे, ऋषि ठाकरे के साथ ही


व्यापार महासभा अध्यक्ष रूपेश राठौर, पूर्व पार्षद भगवतसिंह मेवाड़ा,पार्षद रवि शर्मा, भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष मनीष धारवां, राजाराम मालवीय,आनंद गोस्वामी, सुरेश जैन,अवनीश पिपलोदिया, संतोष विश्वकर्मा, दूलीचंद कुशवाह, आदि मौजूद थे। पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने कहा कि कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ने न सिर्फ सनातन धर्म का अपमान किया है, बल्कि मानवता का भी अपमान किया है।
