Spread the love
IMG-20250625-WA0014__01
IMG_20221206_105242__01
IMG-20240419-WA0041
FB_IMG_1706363074622
FB_IMG_1697447014644
Screenshot_20230818-212639__01
Screenshot_20230818-212645__01
Screenshot_20230818-212716__01
Screenshot_20230930-223828__01
Screenshot_20250224-142826__01
IMG-20240913-WA0064
IMG-20240927-WA0030
IMG-20250617-WA0019
IMG-20241027-WA0028(1)
IMG-20250515-WA0021
IMG-20250309-WA0016
FB_IMG_1697447014644
FB_IMG_1728566922684-1
IMG-20250711-WA0029
IMG-20240229-WA0038
IMG-20250720-WA0025__01
IMG-20250929-WA0043
Screenshot_20251011-105529__01
Screenshot_20251012-141302
PlayPause
previous arrow
next arrow

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी की सोच है की सांसद खेल महोत्‍सव के माध्यम से हम ग्रामीण क्षेत्रो के खिलाडियों ओर छुपी प्रतिभाओ को उभार कर ऊपर ला सकते है उनेह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान कर सकते है, निखार कर ऊपर आने वाले ये ही खिलाड़ी अपने क्षेत्र का देश प्रदेश में अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते है ।

ऐसी प्रतिभाओं को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर लाने में सांसद खेल महोत्सव एक महत्‍वपूर्ण मंच प्रदान कर सकता है । इसी सोच के तहत देश के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है । इसी के तहत देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आष्टा विधानसभा क्षेत्र में मुखर्जी ग्राउंड पर 17 जनवरी को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन रखा गया है ।

देवास सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी प्रातः 10 बजे सांसद खेल महोत्सव का क्षेत्र के विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा सहित सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि में भव्य शुभारम्भ करेंगे । एक दिन पूर्व आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर सभी अधिकारियों के साथ मुखर्जी ग्राउंड पहुचे सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों को देखा एवं समीक्षा कर निर्देश दिये ।

सांसद खेल महोत्सव में आज बॉलीबाल, कबड्डी,रस्सा खेंच,100 मीटर,200 मीटर दौड़ आदि खेलो की सभी मंडलो से आने वाली टीमो के बीच मैच होंगे । इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने हर अभिभावक से अपने बच्‍चों को खेलों में भाग लेने और उन्‍हें प्रोत्‍साहित करने का आग्रह किया। इंजीनियर ने कहा कि खेल सिर्फ प्रतिस्‍पर्धाएं हीं नहीं हैं, बल्कि ये निरन्‍तर सीखने की प्रक्रिया का भाग है। उन्‍होंने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने में सहायक है। हम सब को खेलो को अपनी दैनिक चर्या का हिस्सा बनाना चाहिए


सांसद खेल महोत्सव के माध्‍यम से देश भर में हजारों प्रतिभाशाली खिलाडी उभर कर आ रहे हैं। सांसद खेल महोत्सव युवा विकास के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का मजबूत स्तंभ बन रहा है। ऐसे खेल आयोजन युवाओं में हार-जीत से परे खेल भावना के विकास में योगदान देते है। ये सक्षम और अनुशासित युवा ही राष्ट्र के निर्माण में बहुत बड़े सहयोगी बनेंगे । इस अवसर पर जनपद सीईओ,बीआरसीसी अजबसिंह राजपूत,सहित भाजपा के सुशील संचेती, विशाल चौरसिया,कोमल जैन,सौरभ जैन शीतल,अकबर सिद्दीकी सहित सभी गेम टीचर आदि उपस्तिथ थे ।

“गिरिराज तीर्थ की नव्वाणु यात्रा करने वाले परम बोहरा का विधायक ने किया बहुमान,तप आराधना की अनुमोदना की”

नगर के प्रतिष्ठित गल्ला व्यवसायी बोहरा परिवार के कुलदीपक एवं वरिष्ठ गल्ला व्यापारी शेखरचंद बोहरा के पौत्र तथा आलोक–पल्लवी बोहरा के सुपुत्र 17 वर्षीय परम बोहरा ने कठोर तपस्या करते हुए गिरिराज तीर्थ की नव्वाणु (108) यात्रा पूर्ण कर परिवार सहित पूरे जैन समाज को गौरवान्वित किया है।

आज तप महोत्सव मनाया गया । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने वरिष्ठ नेताओं,कार्यकर्ताओ के साथ तप महोत्सव में शामिल हो कर तपस्वी बालक परम बोहरा का बहुमान कर उनके द्वारा छोटी सी उम्र में किये गये उक्त कठिन तप एवं यात्रा की खूब खूब अनुमोदन कर तपस्वी की

सुखसाता पूछ कर उनके अच्छे स्वास्थ, धर्ममय जीवन की कामना की । स्मरण रहे भीषण ठंड, गर्मी, कंठ सुखाती प्यास और उपवास जैसे कष्टों के बीच दृढ़ संकल्प और प्रभु दर्शन की उत्कृष्ट भावना के साथ परम बोहरा ने यह कठिन तप सफलतापूर्वक संपन्न किया।इस अवसर पर बोहरा परिवार ने दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था ।

आज शुक्रवार 16 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे निज निवास से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसके पश्चात दोपहर 12:10 बजे तपस्वी का बहुमान एवं स्वामीवात्सल्य का आयोजन सम्पन्न हुआ । आलोक बोहरा ने बताया कि परम बोहरा के मन में आए शुभ भावों के अनुरूप उन्होंने शाश्वत गिरिराज की नव्वाणु + 9 (108) यात्रा का कठिन संकल्प लिया, जिसे दादा के आशीर्वाद से पूर्ण किया।


देव, गुरु और धर्म की कृपा से, परम तारक दादा आदिनाथ की दिव्य अनुकंपा, शासनमाता के आशीर्वाद, तपसम्राट आचार्य भगवंत परम पूज्य नवरत्नसागर सूरिश्वर महाराज के उपकार तथा आचार्य भगवंत परम पूज्य विश्वरत्न सागर सूरिश्वर महाराज की प्रेरणा से परम बोहरा ने यह तप साता पूर्वक पूर्ण किया।
इस तपस्या के अनुमोदनार्थ समाजजनों द्वारा इन धार्मिक आयोजनों में सहभागिता कर तपस्वी का बहुमान किया ।

“आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के प्रयासों को मिली बड़ी सफलता,विधानसभा क्षेत्र के 06 स्कूलों के लिए अतिरिक्त कक्ष, लैब, लाइब्रेरी, बाउंड्री वॉल आदि कार्य के लिए 688.35 लाख रुपए हुए स्वीकृत”

आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपालसिंह इंजीनियर जो की क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के रूप में चुने जाने के बाद से ही लगातार आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए आष्टा से भोपाल तक सतत संघर्ष और प्रयासरत रहते हैं । उन्हीं के प्रयासों एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के आशीर्वाद से बिगत दो वर्षों में आष्टा विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपए की सौगात विकास के रूप में मप्र सरकार से प्राप्त हुई है ।विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के प्रयासों एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आशीर्वाद से एक बार फिर आष्टा विधानसभा क्षेत्र के 06 ग्रामों के हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूलों के लिए 688.35 लाख रुपए अतिरिक्त कक्ष निर्माण, लाइब्रेरी, लैब,टॉयलेट ब्लाक निर्माण,बाउंड्री वाल निर्माण सहित अन्य सिविल कार्य हेतु स्वीकृत किए गए । उक्त स्वीकृत कार्यों की टेंडर प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है ।

विधायक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी अनुसार विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के ठोस प्रयासों से आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिद्धिकगंज,धुराडा कलॉ, खड़ी, कुरावर,मेहतवाड़ा एवं लोरस कला के हायर सेकेंडरी स्कूल एवं हाई स्कूल में 14 अतिरिक्त कक्ष, 14 लेब,चार लाइब्रेरी,पांच विद्यालयों में बाउंड्री वॉल एवं तीन विद्यालयों में टॉयलेट ब्लॉक के निर्माण के साथ अन्य सिविल कार्यो के निर्माण के लिये 688.35 लाख की स्वीकृति के साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है । उक्त स्वीकृति की खबर के बाद सभी ग्राम पंचायतो के सरपंच गणों, जनप्रतिनिधियों एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षो द्वारा उक्त कार्यों की स्वीकृति के प्रति विधायक गोपालसिंह इंजीनियर का आभार व्यक्त करते हुए उनका आभार व्यक्त कर धन्यवाद प्रेषित किया है ।

“संकल्प से समाधान अभियान के पूर्व नपा में हुई जनप्रतिनिधियों की बैठक”

सुशासन व स्वराज की प्रतिबद्धता एवं विकसित मध्यप्रदेश के लक्ष्य के अंतर्गत शासन द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं का पूरा लाभ पात्र हितग्राहियों तक समयसीमा में पहुंचाने के उद्देश्य से संकल्प से समाधान अभियान का शुभारंभ हुआ है। इसी के चलते स्थानीय नगरपालिका के सभाकक्ष में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सीएमओ विनोदकुमार प्रजापति तथा

समस्त पार्षदगण व अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक आहूत की। बैठक में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सभी शाखा प्रमुखों को निर्देशित देते हुए कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का शासन स्तर पर जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसके अनुरूप पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करके नागरिकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जाए।


मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार संकल्प से समाधान अभियान 12 जनवरी से प्रारंभ होकर 31 मार्च 2026 तक संपूर्ण प्रदेश सहित नगर में भी चलाया जाएगा। वार्डवार कैंप के माध्यम से अभियान के तहत शासन की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों को समयसीमा में दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए शासन द्वारा दो चरण बनाए है।

प्रथम चरण 12 से 15 फरवरी तक चलेगा तथा द्वितीय चरण 16 फरवरी से प्रारंभ होकर 16 मार्च 2026 तक चलाया जाना है। बैठक में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ विनोदकुमार प्रजापति, रवि शर्मा, तेजसिंह राठौर, तारा कटारिया, जाहिद गुड्डू, अतीक कुरैशी, मेहमूद अंसारी, शेख रईस, डॉ. सलीम खान, सुभाष सिसौदिया, सहायक यंत्री आकाश गुयतर, उपयंत्री अनिल धुर्वे, राजस्व प्रभारी मनीष श्रीवास्तव सहित नपा के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

लिखते लिखते…
करणी सेना प्रमुख श्री जीवनसिंह शेरपुर आज इंदौर पहुचे एवं जावर के अपने कार्यकर्ता द्वारा कल कुछ लोगो की प्रताणना एवं मिल रही धमकियों से तंग आ कर जहरीला पदार्थ खा लिया था,

जिसका इंदौर में ईलाज चल रहा है,आज जीवनसिंह शेरपुर ने शिशुपाल ठाकुर से भेंट कर चेतावनी दी है की प्रशासन इस मामले को गम्भीरता से ले और दोषियों पर ओर धमकी देने वाले अधिकारी पर कार्यवाही करें, नही तो हमे सड़क पर लड़ाई लड़ने के लिये विवश होना पड़ेगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!