आष्टा । आष्टा अनुविभाग के जावर थाना क्षेत्र के एक ढाबा संचालक शिशुपाल ठाकुर द्वारा 27 दिसम्बर को आष्टा में घटी घटना के बाद तीन लोगों द्वारा एवं जावर थाना प्रभारी द्वारा लगातार प्रताड़ित करने,तरह तरह की धमकियां दिये जाने से तंग आ कर रोजाना घुट घुट कर मरने से आज अपनी जीवन लीला को समाप्त करने का निर्णय लेते हुए जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया ।

वीडियो से लिया स्क्रीन शॉट
इसके पूर्व पीड़ित ने गाड़ी में बैठ कर वीडियो बनाया उसमे उसने अपनी पूरी पीड़ा से अवगत कराया । पीड़ित ने बनाये वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । वीडियो वायरल होते ही हड़कम्प मच गया वही पुलिस के भी हाथ पांव फूल गये क्योकि पीड़ित ने जावर थाना प्रभारी नीता देहरवाल पर भी डराने,धमकाने के गम्भीर आरोप लगाये थे । पीड़ित ने 03.49 मिनिट के बनाये वायरल वीडियो में कहा की में आज एक बहुत बड़ा डिसीजन लेने जा रहा हू । लेना तो नही चाहिये लेकिन मेरे साथ बहुत बड़ी मजबूरी है ।

वीडियो से लिया स्क्रीन शॉट
पीड़ित ने वीडियो में कहा की 27 दिसम्बर को जो कार्यक्रम आष्टा में हुआ था उसके बाद से ही लगातार मुझे अंकुशसिंह मेहतवाड़ा,बाबू मोंगिया जावर एवं रितेश बागवान जावर द्वारा परेशान किया जा रहा है ।

कल रात्रि में भी एक मामला हुआ रात्रि में रितेश बागवान ने मुझे गालियां दी,मेने विनोद की दुकान से वीडियो निकाला और रात्रि में विनोद के साथ थाने पहुचे । थाने में मेडम ने बोला अभी साहब सो गये होंगे,सुबाह एफआईआर करेंगे ।

वीडियो से लिया स्क्रीन शॉट
इसके बाद विनोद ने सुबाह थाना घेराव की पोस्ट डाली उसने मुझे भी उसका स्क्रीन शॉट भेजा उसे मेने भी डाला । रात्रि में एक से दो बजे के बीच टीआई मेडम मेरे घर पहुची ओर मुझे धमकी दी कि अब तू ढाबा चला कर बता देना,में अब तेरे ढाबे पर तेरे घर पर दबिश दूंगी,

अब तू हमसे कोई उम्मीद मत रखना । 27 तारीख के बाद से ही मुझे लगातार धमकाया जा रहा है । रोजाना घुट घुट कर मरने से अच्छा है आज मर जाना अच्छा है,इसलिये ये वीडियो डाल रहा हु । इस दौरान पीड़ित जहरीला पदार्थ का पाउच दिखा कर कह रहा है ये में ले आया हु ओर उसे फाड़ता है ओर कहता है आज में अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हु ।

वीडियो से लिया स्क्रीन शॉट
मेरा एक साल 2 माह का बच्चा है,4 साल की बच्ची है । मेरे माँ बाप भी बहुत अच्छे है,मेरा बड़ा भाई भी बहुत अच्छा है । मुझे इंसाफ मिलना चाहिये । मेरी मौत के कारण बन रहे है,उक्त तीनों लोग ओर रात को टीआई मैडम ने जो मेरे घर आ

कर मेरी बेइज्जती की ओर मुझे गाड़ी में बैठा कर ले जा रही थी,मेरे पापा ने उनसे कहा भी की मैडम आज के लिये माफ कर दो लेकिन फिर भी उनने मुझे नही बक्सा । वीडियो में उसके बाद पीड़ित ने उक्त जहरीला पदार्थ का सेवन कर कहा कि मुझे माफ़ करना,मुझसे कोई गलती हुई हो तो,बस मुझे इंसाफ दिला देना । अब में जावर थाने जा रहा हु ।

उक्त वीडियो के वायरल होते ही पूरे जिले में हड़कम्प मच गया,पुलिस के हाथ पांव फूल गये । बताया गया कि जहरीला पदार्थ का सेवन करने वाले उक्त युवक को जावर के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया ।
वायरल वीडियो के होते ही सोशल मीडिया पर उक्त खबर को लेकर खबरो की बाढ़ सी आ गई ।

लगातार खबरो के बाद आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर ने एक प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी की आज दिनांक को,सोशल मीडिया पर एक वीडियो चल रहा है, जिस पर थाना जावर द्वारा एफआईआर न लिखने और परेशान करने का आरोप लगाया जा रहा है।

उक्त प्रकरण में कल रात को ही थाना जावर में फरियादी दिनेश परमार और शिशुपाल ठाकुर की शिकायत पर अपराध क्रमांक 24/26 धारा 296(B), 351(3), 3(5) बी एन एस व SC/ ST ऐक्ट के तहत रितेश बागवान व बाबू मोंगिया के विरुद्ध दर्ज किया गया है। प्रकरण की अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

जब एसडीओपी आकाश अमलकर से पूछा की पीड़ित वीडियो में तीन लोगों द्वारा प्रताड़ित,परेशान करने का उल्लेख किया है तब एसडीओपी ने बताया कि रात्रि में फरियादी ने बाबू मोंगिया जावर एवं रितेश बागवान जावर के ही नाम आरोपी के रूप में लिखाये गये,अंकुशसिंह मेहतवाड़ा का नाम नही लिखाया गया था,वीडियो में जरूर वो अंकुशसिंह का नाम भी ले रहा है ।
























