सीहोर। छठा सीहोर मेडिसिन अपडेट सम्मेलन होटल क्रेसेंट सीहोर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक सम्मेलन में सीहोर, राजगढ़, देवास, शुजालपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से लगभग 150 चिकित्सकों ने सक्रिय सहभागिता की।

सम्मेलन का उद्देश्य क्षेत्रीय चिकित्सकों को नवीनतम चिकित्सा दिशानिर्देशों, व्यावहारिक अनुभवों एवं आपसी संवाद के माध्यम से सशक्त बनाना रहा।
सम्मेलन के आयोजन अध्यक्ष डॉ. हीरा दलोद्रिया रहे। आयोजक सचिव के रूप में डॉ. आर. के. वर्मा एवं डॉ. बी. के. चतुर्वेदी ने कुशल समन्वय किया ।

जबकि वैज्ञानिक सचिव की भूमिका डॉ. विवेक सक्सेना ने निभाई। सभी आयोजकों के प्रयासों से सम्मेलन का संचालन अत्यंत सुव्यवस्थित एवं ज्ञानवर्धक रहा।
सम्मेलन का प्रमुख आकर्षण कुंवर सिंह ओरेशन रहा, जो 1824 में अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष करते हुए सीहोर के रणक्षेत्र में वीरगति को प्राप्त हुए महान स्वतंत्रता सेनानी कुंवर चैन सिंह की स्मृति में प्रदान किया गया।

यह प्रतिष्ठित ओरेशन आयोजन समिति द्वारा इंदौर के वरिष्ठ एवं प्रख्यात चिकित्सक डॉ. संदीप जुल्का को प्रदान किया गया, जिन्हें चिकित्सा क्षेत्र का सच्चा नायक माना जाता है।
इसके अतिरिक्त सिपाही बहादुर ओरेशन डॉ. राजीव गुप्ता को,राजनीति के माध्यम से सेवा के क्षेत्र में ललित नागौरी को सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर एवं सीहोर विधायक श्री सुदेश राय की गरिमामयी उपस्थिति रही।दोनों जनप्रतिनिधियों ने सम्मेलन की सराहना करते हुए इसे क्षेत्रीय चिकित्सा विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। सम्मेलन को उपस्थित चिकित्सकों द्वारा अत्यंत सराहा गया।

























