
आज नगरपालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 2 अलीपुर क्षैत्र में अतिक्रमण मुहिम चलाई गई, जिसके तहत नागरिकों एवं दुकानदारों द्वारा नाले के ऊपर अतिक्रमण कर नाले को चोक कर दिया गया था, जिसके कारण गंदे पानी की निकासी व्यवस्थित रूप से नही हो रही थी। इन सभी समस्याओं का निरीक्षण विगत दिवस नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा किया गया और मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति को नाले में हो रहे अवरोध को दूर करने के निर्देश दिए। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने यह भी कहा कि नगर में जहां भी ऐसी स्थिति है, ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित कर समस्या का शीघ्र ही निराकरण करें, ताकि नगर में इंदौर जैसी दूषित जल की घटना घटित न हो सकें। उसी का परिणाम रहा कि आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति ने अपने अधिनस्थ अतिक्रमण अमले को मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाने को कहा।

सीएमओ श्री प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकों एवं दुकानदारों द्वारा विभिन्न प्रकार की सामग्रियां रखकर नाले पर अतिक्रमण कर लिया था, जिसके कारण नाले की व्यवस्थित साफ-सफाई करने में परेशानी आ रही थी। नाले के चोक होने के कारण नागरिकों के नलों में गंदे पानी आने जैसी गंभीर स्थिति उत्पन्न होने की संभावनाएं थी। उक्त नाले को जेसीबी के माध्यम से साफ करवाया गया, वहीं अतिक्रमण को भी हटाया गया। इसी प्रकार नगर के वार्ड क्रमांक 14 में स्थित लगभग 35 वर्ष पुरानी क्षतिग्रस्त पाईप लाईन होने के कारण नागरिकों के घरों में दूषित पानी पहुंचने की संभावना थी, जिसके चलते सीएमओ ने संबंधित शाखा प्रभारी को पुरानी पाईप लाईन के स्थान पर नवीन पाईप लाईन डालने के निर्देश दिए। सीएमओ श्री प्रजापति ने बताया कि जल को दूषित होने से बचाने के लिए नगरपालिका द्वारा लगातार 10 दिवस तक संपूर्ण नगर में स्थानों को चिन्हित कर जहां समस्या नजर आएगी उसका त्वरित निराकरण कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर अतिक्रमण प्रभारी कैलाश घेंघट, जमादार मनोज घेंघट, अखिलेश सांगते, गबू प्रजापति आदि मौजूद थे। दो वार्ड से निकलने वाले दूषित जल का बदला रास्ता – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान किला स्थित वार्ड क्रमांक 4 व 5 से निकलने वाला गंदा पानी जो नाले के माध्यम से नदी में समाहित होते पाया गया। जिसके निराकरण के लिए नपा के तकनीकी अधिकारियों द्वारा सोकता गड्ढा बनाकर उसमें पृथक-पृथक टेंक निर्मित कर नाले के पानी को नदी में मिलने से डायवर्ट किया गया।
“संदीप राजपूत सिंधिया फेंस क्लब ग्रामीण इकाई के जिलाध्यक्ष नियुक्त”
सिंधिया फेंस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय सक्सेना की अनुशंसा पर संदीप राजपूत को सिंधिया फेंस क्लब की सीहोर जिला ग्रामीण इकाई में जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।

संदीप राजपूत की नियुक्ति पर सीहोर जिले के समस्त पदाधिकारीयो एवं सदस्यों ने को शुभकामनाएं प्रेषित की। श्री राजपूत की नियुक्ति पर सिंधिया फेंस क्लब के मीडिया प्रभारी एसआर पारिख, संजय पाटीदार, हरीश देवलिया, आशुतोष श्रीवास्तव, विनोद राजपूत, विरेन्द्र मेवाडा, सतीश मेवाडा आदि अनेक लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
“होटल व्यापारी एसोसिएशन का नववर्ष मिलन समारोह सम्पन्न”
वर्ष 2025 की बिदाई के बाद 2026 का शुभ आगमन हुआ । नव वर्ष के शुभ आगमन पर होटल व्यापारी संघ द्वारा न्यू शीतल स्वीट्स पर सभी व्यापारी सदस्यो का मिलन समाहरो रखा गया । जिसमें होटल व्यापारी संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे । इस मिलन समारोह में व्यापारी एसोसिएशन द्वारा यह निर्णय लिया गया की किसी भी प्रकार की घटना एवं स्तिथि में जो संस्था नगर बंद का आव्हान करती है उसे होटल व्यापारियों को २ दिन पूर्व सूचना देना होगा तो ही होटल व्यापारी उक्त बन्द का समर्थन करेगा । होटल व्यापारी एसोसिएशन के संरक्षक धनरूपमल जैन का कहना है कि अचानक से दुकानें बंद की घोषणा से होटल व्यापारियो को बहुत नुकसान होता है । इस अवसर पर होटल व्यापारी संघ के सभी सदस्यों ने पूर्णरूप से इस निर्णय का समर्थन किया । बैठक एवं मिलन समारोह में अध्यक्ष

सौरभ जैन शीतल,दिलीप वशिष्ट, धनरूपमल जैन,उज्जवल जैन,
मनोहर मेवाड़ा, मुकेश मेवाड़ा बाबा, नरेश लखानी, मुकेश जैन,
बाबूलाल मेवाड़ा, पवन श्रीश्रीमल,
किशोर वशिष्ठ,तुषार वशिष्ठ, कुणाल जैन,हर्ष राठौर, प्रज्वल जैन, संजय वशिष्ठ, मयूर जैन ,दीपक मेवाड़ा, लोकेंद्र वशिष्ठ, अर्जुन अवंतिका,
कैलाश गुर्जर,मेहताब राजपुरोहित, प्रकाश कुशवाह,धर्मेन्द्र यादव, अमरीश नायक, अमन जैन, उत्थान धरवा,नरेश खत्री, महेश राठी आदि सदस्य मौजूद थे
