आस्था की नगरी आष्टा के ह्रदय स्थल बड़ा बाजार पीपल चोक पर गणेश बस्ती का हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमे मुख्यातिथि मालवा माटी के लाल संत श्री गोविंद जाने ने अपने विचार व्यक्त किये ।

उन्होंने कहा कि सभी हिन्दू अपने ही सहोदर भाई है कोई भी पतित ओर अछूत हो ही नही सकता । सभी को एक साथ एक ही पंक्ति में बैठने ओर भोजन करने का अधिकार है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजगढ़ विभाग के कार्यवाह श्री धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि हिन्दू समाज सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और धार्मिक परम्पराओं को सुदृढ़ बनाने का एवं हिन्दू समाज की शक्ति के प्रकटीकरण करने के उद्देश्य को लेकर हर मण्डल ओर बस्ती में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।

कार्यक्रम के अंत मे भारत माता की आरती ओर भोजन भण्डारा सम्पन्न हुआ जिसमें हजारों लोगों ने एक साथ भोजन किया।
“इंदौर के भागीरथपुरा की घटना के विरोध में कांग्रेस ने विधायक कार्यालय के बाहर घंटी बजाकर किया विरोध प्रदर्शन”
मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के एक बयान को लेकर आज आष्टा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक कार्यालय के बाहर घंटी बजाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस बयान को असंवेदनशील बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया। इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 13 लोगों की मौत के मामले में एक पत्रकार के सवाल पर मंत्री द्वारा “घंटा” शब्द के प्रयोग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इतनी गंभीर घटना पर इस प्रकार की टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है और यह सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है।

प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह मेमदाखेड़ी ने कहा कि 16 निर्दोष लोगों की मौत के बाद भी भाजपा के वरिष्ठ नेता गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं, जो अत्यंत निंदनीय है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनता के मूलभूत मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और हाथों में घंटी बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया। मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, विधानसभा प्रत्याशी कमलसिंह चौहान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा मीना सिंगी, सिद्दीकगंज ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष राजाराम मालवीय, सुनील सेठी, सोबालसिंह बागेर, सोहेल मिर्जा, विनीत सिंगी, भैया एमपी, चन्दर सिंह ठाकुर, आत्माराम परमार, संदीपसिंह ठाकुर , अमित पटेल, विनोद ठाकुर, रामचरण दवारिया, राहुल पटेल, सुनील प्रगति, वीरेन्द्र परमार, अर्जुन अजय, खालिद पठान, बिट्टू ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, रोहित ठाकुर, दिव्यांश भाटी, ऋषिराज पटेल आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
“एसडीओपी एवं टीआई ने सराफा व्यापारियों के साथ कि समन्वय बैठक”
पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में एसडीओपी आकाश अमलकर एवं थाना प्रभारी आष्टा गिरीश दुबे द्वारा राधा-कृष्ण मंदिर में सराफा बाजार के सभी सराफा व्यापारियों की एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आपसी समन्वय बढ़ाना एवं अपराध की रोकथाम हेतु आवश्यक कदमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करना था।
बैठक में

1.सराफा बाजार में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने
2.सराफा व्यापारियों में से प्रतिदिन दो व्यापारियों द्वारा बाजार का निरीक्षण किया जाये
3.किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने
4.नकाबपोश व्यक्तियों,अज्ञात महिलाओं एवं संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखने
5.व्यापारियों को सुरक्षा संबंधी सुझाव दिए गए तथा उन्हें सतर्क एवं जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया गया।

बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को अवगत कराया गया कि पुलिस द्वारा सराफा बाजार में नियमित रूप से मय बल तैनाती की जाएगी तथा संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त निगरानी रखी जाएगी।
“जाट समाज के प्रदेश संगठन मंत्री धनंजय जाट के निवास पहुंचे”
नगर के साईं कॉलोनी में स्थित अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार धनंजय जाट के निवास पहुंचे अखिल भारतीय जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष विलास पटेल, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र सिंह पचोर, महिला प्रदेश अध्यक्ष अजुध्या जी गोदारा एवं ऑल इंडिया चेयरमेन आरटीओ एवं ट्रैफिक कमेटी ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस नई दिल्ली एवं इंदौर शहर अध्यक्ष सी एल मुकाती। जहां सभी का धनंजय जाट परिवार द्वारा भांजी साक्षी जाट ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर भव्य स्वागत वंदन अभिनंदन किया।

इसके पश्चात उपस्थित समाज जनों ने सामाजिक चर्चा करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री धनंजय जाट की प्रशंसा करते हुए कहा कि धनंजय बहुत ही मेहनती है, इसी के साथ धनंजय जाट ने सभी का धर्म पटिका डालकर भव्य स्वागत किया। इसी के साथ अतिथियों का साफा बांधकर नवीन जिम्मेदारी सपने पर हृदय से आभार व्यक्त करते हुए, सभी का धन्यवाद ज्ञात किया
“जावर में प्रशासन की ढाबों पर बड़ी कार्यवाही….
8 ढाबों से जप्त किया 2005 लीटर अवैध संग्रहित डीजल”
भोपाल-देवास राजमार्ग पर डोडी घाटी के पास नाहर नाली क्षेत्र में कुकरमुत्तों की तरह खुले ढाबे किस तरह अवैध कार्यो के अड्डे बने हुए है इसकी एक छोटी से बानगी अभी उजागर हुई है ।

बताया जाता है हाईवे के ढाबों पर वो सब कुछ होता है जो नही होना चाहिये, लेकिन बस हो रहा है । जब हो रहा है तो कही ना कही किसी ना किसी का संरक्षण तो होगा ही ? बड़ा प्रश्न आखिर वो संरक्षक कोन.! पहली बार लम्बे अंतराल के बाद जावर तहसीलदार ओमप्रकाश चोरमा ने हाईवे पर फूडरा के क्षेत्र के 8 ढाबों पर छापामार कार्यवाही कर इन ढाबों पर डीजल का अवैध भंडारण एवं क्रय विक्रय की गतिविधिया पकड़ी । इन सभी पर तहसीलदार जावर ओमप्रकाश चोरमा द्वारा कार्यवाही की गई । डीजल जप्त किया गया ।

तहसीलदार ओमप्रकाश चोरमा ने बताया की दोपहर से रात तक चली कार्यवाही में राकेश पिता आत्माराम,अनिल पिता छगनलाल, गोविंद पिता बोंदा,राज पिता जगदीश,आकाश पिता लखनलाल, मानसिंह पिता कन्हैयालाल, पंकज पिता लखन,जयपाल पिता कन्हैयालाल सभी निवासी ग्राम फूडरा तहसील जावर के कब्जे से लगभग 2005 लीटर डीजल जप्त किया गया ।

जप्त डीजल का बाजार मूल्य लगभग 1,85,000/- रुपए है। इस कार्यवाही में पटवारी शुभम् वर्मा, डोडी चौकी प्रभारी दिनेश यादव, पुलिस एवं कोटवार आदि उपस्थित रहे।

काशी में “गंगा आरती” का विहंग दृश्य























