आष्टा । कलेक्टर साहब, बार बार जो भी बड़ा अधिकारी सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने आष्टा जनपद की ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने आते है,सरकार की योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने आते है,
उनेह हर बार कुछ चुनिंदा पंचायतों का ही भ्रमण क्यो कराया जाता है.?
कलेक्टर साहब अगर आष्टा जनपद में सरकार की योजनाओं,नल जल योजना,पीएम आवास योजना,राशन वितरण सहित अन्य योजनाओं की हकीकत जानना है तो औचक निरीक्षण करिये कलेक्टर साहब । आज भी कलेक्टर ने आष्टा जनपद के चुनिंदा ग्रामो का पहुंचकर देखी योजनाओं की जमीनी हकीकत ।

पराली न जलाएं किसान, जल का करें संतुलित एवं विवेकपूर्ण उपयोग,एक माह के भीतर पूर्ण करें फार्मर रजिस्ट्री का कार्य समय सीमा में करे पूर्ण, की कही कलेक्टर ने बात ।
कलेक्टर बालागुरू के. ने आष्टा जनपद के ग्राम मालीपुरा, पगारिया राम, हकीमपुर, खड़ीहाट और चन्नोटा पहुंचकर फार्मर रजिस्ट्री कार्य एवं नवनिर्मित पंचायत भवन सहित अनेक शासकीय योजनाओं, विकास कार्यों एवं गतिविधियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, फार्मर रजिस्ट्री, “एक बगिया मां के नाम” योजना, मॉडल पंचायत भवन, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान ग्राम मालीपुरा में मात्र 13% फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य होने के कारण लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण नहीं पाए जाने पर उन्होंने संबंधित पटवारी पर नाराजगी व्यक्त की और शेष कार्यों को इसी माह पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पगारिया राम पहुंचकर भी फॉर्मर रजिस्ट्री एवं पीएम आवास के कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लाभों से अवगत भी कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य एक माह के भीतर शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए और यदि समय सीमा में कार्य पूर्ण नही होता है तो संबंधित तहसीलदार संबंधित पटवारियों के विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी-कर्मचारी जवाबदेही के साथ कार्य करें।

उन्होंने ग्राम हकीमपुर पहुंचकर नवनिर्मित मॉडल पंचायत भवन का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी। इसके साथ ही उन्होंने पराली न जलाने के सम्बन्ध में किसानों से चर्चा की और किसानों को पराली जलाने के नुकसानों बारे में भी बताया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से कहा कि किसान उद्यानिकी एवं अधिक लाभ देने वाली विविध फसलों का उत्पादन भी करें, इससे उनकी आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि फसलों की सिंचाई के लिए पानी का संतुलित और विवेकपूर्ण ढ़ंग से उपयोग करें।

इस दौरान एक किसान द्वारा नर्मदा जल पाइपलाइन फूटने की शिकायत करने पर कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभाग को तत्काल मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने ग्राम खड़ी पहुंचकर “एक बगिया माँ के नाम” योजना के तहत संचालित अमरूद की खेती का निरीक्षण किया। इस दौरान बताया गया कि श्रीमती सुनीता बाई द्वारा इस योजना के तहत अमरूद की खेती की जा रही है।

श्रीमती सुनीता ने जब कलेक्टर को योजना के संबंध में आ रही समस्याओं के बारे में बताया तो कलेक्टर ने उद्यानिकी अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम चन्नोटा में कलेक्टर ने फार्मर रजिस्ट्री एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ समय पर सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान आष्टा एसडीएम नितिन कुमार टाले, तहसीलदार राम पगारे, तहसीलदार ओमप्रकाश चोरमा और नायब तहसीलदार संदीप गौर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे

खबर काशी के घाट से…























