आष्टा । आष्टा अनुविभाग के ग्राम कोठरी में देश की ख्यातनाम वीआईटी यूनिवर्सिटी जो लम्बे समय से किसी ना किसी विवाद में बनी ही रहती है और खबरो की सुर्खियां बन जाती है । अब एक बार फिर वीआईटी खबरो में आ गई है । इस बार मामला अलग हट कर स्वास्थ से जुड़ा है ।


खबर आई की वीआईटी में रहने वाले कुछ छात्रों में जिसकी संख्या करीब 24 बताई गई है इन विद्यार्थियों में पीलिया बीमारी के लक्षण पाये गये । शुरुआत में उक्त खबर केम्पस से बहार नही आई,जब कुछ विद्यार्थियों को भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया तब खबर लीक हुई ।


आज जब इस प्रतिनिधि को ये खबर लगी तब सिविल अस्पताल आष्टा के बीएमओ डॉ अमित माथुर से जानकारी ली । डॉ अमित माथुर ने बताया की जानकारी मिलने पर रविवार को टीम भेजी थी,तब वहां बताया गया था कि 4 विद्यार्थियों में उक्त लक्षण नजर आने पर उनेह भोपाल चिरायु भेजा है,ऐसा वीआईटी की ओर से जो जिम्मेदार है ने पंचनामे के दौरान बताया ।


आज पुनः सीएमएचओ डॉ सुधीर डेहरिया के नेतृत्व में स्वास्थ विभाग की टीम वीआईटी पहुची ओर जानकारी ली । डॉ सुधीर डेहरिया ने बताया की आज में स्वयं वीआईटी गया था,हमने वहां के पानी एवं फूड की जांच के लिये सेंपल लेने के निर्देश दिये है ।

डॉ सुधीर डेहरिया ने बताया की वीआईटी में करीब 24 विद्यार्थी बीमार थे उनका इलाज के बाद अब वे सभी स्वास्थ लाभ एवं आराम हेतु अपने अपने घर चले गये है । इन सभी 24 मे से केवल 4 में ही पीलिये के लक्षण थे,शेष मौसमी बीमारी,बुखार,सर्दी,खांसी आदि से प्रभावित थे । वैसे इस मामले में अभी तक वीआईटी की ओर से प्रेस को कोई भी अधिकृत जानकारी नही दी गई है,उसका इंतजार है ।


सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सीएमएचओ डॉ सुधीर डेहरिया के निर्देश के बाद आज खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम वीआईटी पहुची ओर वीआईटी के मेस से बनी हुई दाल,छोले कि शब्जी,चने की दाल,मसाले,पानी आदि के सेंपल लिये गये है ।

अब बड़ा प्रश्न ये उठता है की जब वीआईटी में इतना सब कुछ हो गया तब इसकी सूचना,जानकारी स्थानीय प्रशासन,स्वास्थ विभाग को समय पर क्यो नही दी गई .?

वीआईटी का विवादों ओर समस्याओं का लगता है चोली दामन का साथ जैसा सम्बंध हो गया है ।
स्मरण रहे इसके पूर्व में भी वीआईटी में आधी रात में जल संकट को लेकर खूब हंगामा हुआ था,हनुमान चालीसा पाठ को लेकर आंदोलन,किसानों के खेतों पर जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर वीआईटी ओर किसानों के बीच विवाद जिसकी शिकायत किसानों ने मुख्यमंत्री तक की थी ।


इनका कहना है…
वीआईटी में कुछ विद्यार्थियों को पीलिया होने की खबर,सूचना पर आज में स्वयं वीआईटी पहुचा था,पूरी जानकारी ली गई,आज हमने यहा से पीने के पानी के एवं खाद्य सामग्री के सेंपल लेने के निर्देश दिये है,

आज जानकारी में बताया की 24 विद्यार्थी बीमार थे,इसमें से मात्र 4 में ही पीलिये के लक्षण नजर आये थे,उनकी भोपाल के चिरायु अस्पताल में जांच आदि हुई है,अब सभी 24 विद्यार्थी घर चले गये है । शेष विद्यार्थीयो में मौसमी बीमारी बुखार,सर्दी खांसी आदि था,वैसे अब सब ठीक है- डॉ सुधीर डेहरिया,सीएमएचओ सीहोर
























