आष्टा । आष्टा नगर के नागरिको को नर्मदा का जल मिलेगा इसको लेकर नागरिको में खुशी तो है,लेकिन इसका लाभ देने के लिये इस योजना को घर घर तक पहुचाने का ठेका लेने वाले दबंग ठेकेदार की दबंगाई से कार्य करने,किये कार्य को मझधार में छोड़ कर भागने,कार्य नही करने को लेकर नगर का नागरिक परेशान ओर बेहाल है ।


जब नागरिको ने इस योजना के तहत वार्डो में पाइप लाइन डालने के लिये सड़को की खुदाई की,खोदी सड़को में पाइप लाइन भी डाल दी लेकिन खोदी गई सड़को का महीनों बीत जाने के बाद भी पेचवर्क नही करने से नागरिक परेशान है वही इन खुदी सड़को के कारण नगर में रोजाना कही ना कही घटना,दुर्घटना,एक्सीडेंट हो रहे है । पीड़ित परेशान वार्डो के पार्षदों,नागरिको ने जब इसकी शिकायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद प्रजापति से की तब उन्होंने भी इस कार्य के ठेकेदार को तलब किया ।


पहले लाइन के लिये रोड खोदा….
लेकिन बताया गया कि उक्त कार्य का जो ठेकेदार है वो बड़ा दबंग ठेकेदार है,वो अपनी पहुच ऊपर तक बताता है उसने सीएमओ के आदेश,निर्देश ओर नोटिश को हवा में उड़ा कर ना ही कोई जवाब दिया और ना ही आज तक कोई कार्य किया । जब उसे कोई भी फोन लगाते है तो वो ठेकेदार फोन तक नही उठाते है ।


फिर रोड को बुरा,पर पेचवर्क नही किया,सब है परेशान
आज नगर पालिका जो नर्मदा के जल की सौगात नागरिको को देने की योजना पर कार्य कर रही है वो ही नगर पालिका ओर उसके नागरिक सौगात के नाम पर परेशान हो रहे है।आखिर ठेकेदार कार्य क्यो नही कर रहा है.?,नगर पालिका इस ठेकेदार पर नियमानुसार कार्यवाही करने में क्यो अपने आप को अक्षम सिद्द हो रही है.?


ठेकेदार को भी की शिकायत,नही हुआ कोई हल..!
क्या ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड नही किया जाना चाहिये ये ओर ऐसे कई प्रश्न नागरिक नगर पालिका से पूछ रही है ।
अगर समय रहते नगर पालिका ने खुदी पड़ी नगर की सड़कों का जल्द ही पेचवर्क नही कराया तो हो सकता है,दुखी,पीड़ित जनता सड़क पर भी आ सकती है..!

























