एसआईआर को ले कर आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र के डोडी मंडल के सभी 40 बूथों के बीएलए 2 की ग्राम दरखेड़ा में बैठक ली । बैठक मे जिला भाजपा के उपाध्यक्ष कल्याणसिंह ठाकुर,डोडी मंडल अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ठाकुर,सरपंच कृपालसिंह ठाकुर,मानसिंह ठाकुर,

महामंत्री
दिनेश कुमार पंवार, हरेंद्र सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह पटेल डोडी, देवराज वर्मा अरनिया गाजी, मंत्री योगेन्द्र सिंह पटेल डोडी, वरिष्ठ नेता कृपाल सिंह ठाकुर सरपंच भवरी,घासीराम भाटी पारदीखेडी, एवं समस्त बूथ अध्यक्ष गण,भाजपा नेता, कार्यकर्ता गण,बीएलए 2
आदि विशेष रूप से उपस्तिथ रहे ।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने डोडी मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी 40 मतदान केंद्रों के बीएलए 2 को कहा कि मतदाता सूची का जो विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) चल रहा है उसे हम सभी को गम्भीरता से लेना है ।
इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को रोजाना 4 दिसम्बर तक कुछ समय निकालकर अपने बूथ पर जाना होगा ।


भारतीय जनता पार्टी की ओर से डोडी मंडल के सभी 40 मतदान केंद्रों के बीएलए 2 नियुक्त किये गये है । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र मतदाता को एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान कोई परेशानी न होने पाए। जो पात्र है उनके नाम जुड़े,जो अपात्र है,यहा नही रहते है उनके नाम ना जुड़े ।


सभी कार्यकर्ता ग्राम ग्राम जा कर एसआईआर के कार्यों में सहभागिता कर मतदाताओं की मदद करें।
हमें जनता को यह बताना होगा कि एसआईआर किसी भी मतदाता का नाम काटने के लिए नहीं है। एसआईआर सिर्फ मतदाता सूची के सटीक शुद्धिकरण के लिए चलाया जाने वाला अभियान है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता 4 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में पूर्ण समर्पण के साथ जुट जाएं। जो बीएलओ नियुक्त किये वे कार्य मे कोई लापरवाही तो नही कर रहे है । डोडी मंडल की बैठक में बीएलए 2,मंडल के सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे ।

“ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आष्टा विधानसभा क्षेत्र के बी एल ए एवं कांग्रेस के पदाधिकारी का बैठक रखकर उनके साथ चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे एस ए आर को लेकर विस्तृत चर्चा की”
ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आष्टा विधानसभा क्षेत्र के बीएलए एवं कांग्रेस पदाधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती के मुख्य अतिथि में आयोजित की गई । बैठक को जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची के एसआईआर के अंतर्गत कांग्रेस के पदाधिकारी और उनसे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण बीएलए की भूमिका है ।


हमारे साथियों को प्रत्येक बूथ पर आने वाले क्षेत्र में बीएलओ के साथ मिलकर सभी मतदाताओं की प्रक्रिया को पूर्ण करना है । प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो यह लोकतंत्र और हमारे लिए सबसे प्राथमिकता होना चाहिए । इसके साथ ही हमारे पार्टी के पदाधिकारी को भी अपने बूथ और आसपास के क्षेत्र में जो साथी इस काम में लगे हैं उनके साथ बात कर कर काम में और तेजी लाने की आवश्यकता है । राजीव गुजराती ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी,पूर्व सांसद सज्जन वर्मा सहित सभी लोग इस प्रक्रिया में लगे लोगों के काम को विशेष रूप से देख रहे हैं ।


राहुल गांधी लोकतंत्र बचाने की लड़ाई पूरे देश में मजबूती के साथ लड़ रहे हैं प्रदेश में अध्यक्ष जीतू पटवारी किसान, युवा, महिलाओं की आवाज लगातार उठा रहे हैं । ऐसे में हम सब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का और ज्यादा महत्वपूर्ण काम है कि हम लोगों का अधिकार को सुरक्षित रखें और उनके नाम मतदाता सूची में रहे इसके साथ ही मतदाता सूची में कोई भी व्यक्ति गलत तरीके से कोई नाम नहीं जोड़ पाए इसका भी हम लोगों को ध्यान रखना है ।


उपरोक्त कार्यक्रम को अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर,पूर्व जिला कांग्रेस कैलाश परमार, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शोभा खेड़ी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी, जावर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद सिंह सेमली बारी, सिद्धिकगंज ब्लाक अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी, शहर अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर पहलाद सिंह खड़ी ने भी संबोधित किया । युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, कमल सिंह पहलवान, मेहरबान सिंह मुंडी खेड़ी, रमेश मुकाती,

घनश्याम जांगड़ा, मनोहर पंडितीय रामचरण दावरिया
सनोवर खान राशिद खान खालिद पठान तौसीफुद्दीन हरेंद्र ठाकुर सईद ट्रेलर नवाब भाई लोकेंद्र बनवट मानसिंह सरपंच जय सिंह पारदी खेड़ी शैलेंद्र बावड़ी राजेंद्र दरबार राहुल जाट प्रेम पटारिया कृपाल मालवीय आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे ।

“कन्या हायर सेकेंड्री विद्यालय में
21वीं सदी के कौशल पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न”
मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के निर्देशन डॉ. अनिल कोठारी तथा डॉ. विकास शेंडे के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आष्टा, जिला सीहोर (मध्य प्रदेश) में “21वीं सदी के कौशल पर एक दिवसीय हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कायर्शाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में इनोवेशन,प्रॉब्लम,समस्या का निदान और टेक्नोलॉजी अवेरनेस जैसे 21वीं सदी के आवश्यक कौशलों का विकास करना था। विद्यार्थियों ने रोबोटिक्स की मूलभूत तकनीकों, सर्किट निर्माण एवं प्रोग्रामिंग का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया।
कार्यक्रम में छात्रों ने रोबोटिक लर्निंग किट का उपयोग करते हुए विभिन्न स्टेम आधारित गतिविधियों में भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य अजब सिंह राजपूत एवं मुख्य विज्ञान शिक्षक मनोज बाकड़े ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को नई तकनीकों की समझ देते हैं और उन्हें भविष्य की शिक्षा एवं केरियर के लिए तैयार करते हैं।

रोबोनॉट्स इंडिया
के निदेशक अर्पित सोनी ने बताया कि संस्था विगत कई वर्षों से प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में स्टेम शिक्षा,रोबोटिक्स और एम्बेडेड सिस्टम ट्रेनिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रही है।

इस आयोजन में एमपीसीएसटी और रोबोनॉट्स इंडिया की टीम का विशेष सहयोग रहा। संस्था ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे नवाचारी कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में और अवसर मिलते रहेंगे।इस अवसर पर शाला के महेंद्र सिंह मालवीय, उमेश चंद्र बारेठा, जीतेन्द्र गुठानिया, जयप्रकाश नागलिया एवं बबीता सोनी आदि का विशेष सहयोग रहा।
























