प्रदेश की शासकीय और अशासकीय शालाओं में कक्षा 3 से 8 के लिए सोमवार 24 नवम्बर से आयोजित होने वाला अर्धवार्षिक मूल्यांकन की तिथि बढ़ाई गई है। अब मूल्यांकन का कार्य 8 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2025 के मध्य होगा।



फाइल चित्र
राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक श्री हरजिंदर सिंह ने वर्तमान में प्रदेश में संचालित चुनावी प्रक्रिया एसआईआर में शासकीय कर्मचारियों की व्यस्तता के कारण कक्षा 3 से 8 के अर्धवार्षिक मूल्यांकन की तिथियों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में नवीन समयसारिणी जारी की है।


“भोपाल संभाग के प्रभारी ने एसआईआर को लेकर पार्षदों की ली बैठक,चल रहे कार्य की समीक्षा की
भाजपा के पार्षद-बीएलए-2 टोली बना कर सक्रियता से करे कार्य-तेजबहादुर सिंह चौहान
विधायक कार्यालय में एसआईआर को लेकर बनाया कंट्रोल रूम”



एसआईआर को ले कर भारतीय जनता पार्टी भोपाल संभाग के नव नियुक्त प्रभारी श्री तेजबहादुरसिंह चौहान ने आष्टा विधायक कार्यालय में आष्टा नपा के सभी भाजपा पार्षदों की एवं जिन वार्डो में भाजपा पार्षद नही है वहां भाजपा के प्रत्याशियों की समीक्षा बैठक की । बैठक में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर एवं उक्त कार्य के जिला प्रभारी धारासिंह पटेल भी उपस्तिथ रहे ।


संभाग प्रभारी श्री तेजबहादुरसिंह ने उपस्तिथ सभी पार्षदों व अन्यो से चल रहे एसआईआर कार्य को लेकर चर्चा कर जानकारी ली एवं कहा की उक्त महत्वपूर्ण कार्य को आप सभी अति गम्भीरता से ले एवं अपने अपने वार्ड में घर घर जा कर एसआईआर के फार्म भरवाये, जिन परिवारों में नई बहू आई है उनकी जानकारी 2003 की मतदाता सूची से प्राप्त करे और उनका भी पत्रक भरे ।


अभी तक कोन कोन पार्षद अपने वार्ड में पहुचे,कितना कार्य एवं सहयोग किया उसकी सभी से जानकारी ली एवं निर्देश दिये कि शेष बचे दिनों में सक्रियता से कार्य करना सुनिश्चित करे । बैठक में उपस्तिथ सभी पार्षदों ने अपने अपने वार्ड में किये कार्य की जानकारी दी । बैठक में उपस्तिथ एसआईआर अभियान के विधानसभा बीएलए वन धनरुपमल जैन ने विधायक कार्यालय में आयोजित उक्त समीक्षा बैठक में


संभाग प्रभारी जी को बताया की आष्टा नगर मंडल में आने वाली आष्टा नगर पालिका के 18 वार्डो के 45 बूथ है,सभी बूथों में बीएलए 2 नियुक्त किये गये है ।

विधायक कार्यालय पहुचने पर संभाग प्रभारी श्री तेजबहादुरसिंह चौहान का विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अगवानी कर स्वागत किया ।
“विधायक कार्यालय में कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिये एसआईआर को लेकर बनाया कंट्रोल रूम”


आज सीहोर में एसआईआर को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई कामकाजी बैठक में भाजपा के संभाग प्रभारी श्री तेजबहादुरसिंह चौहान के निर्देशानुसार आष्टा विधायक कार्यालय में एसआईआर को लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है ।

इस कंट्रोल रूम के मोबाईल नम्बर 77479 56314 पर आष्टा क्षेत्र के सभी आठो मंडलो के बीएलए,कार्यकर्ता,पदाधिकारी एसआईआर को लेकर कोई भी जानकारी लेना हो,कोई समस्या आ रही हो तो वे उक्त नम्बर पर कॉल करके समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है ।

“अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाई रानी लक्ष्मीबाई की जन्म जयंती”
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा द्वारा रानी लक्ष्मी बाई की जन्म जयंती शहीद भगतसिंह महाविद्यालय में मनाई गई ।

इस अवसर पर भव्य रंगोली महाविद्यालय में बनाई । भरत सोनी ने बताया रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर 1828 को वाराणसी में मोरोपंत तांबे के यहां हुआ था।

रानी लक्ष्मीबाई ने अपने राज्य झांसी की स्वतंत्रता के लिए ब्रिटिश राज्य के खिलाफ लड़ने का साहस किया और वे बाद में वीरगति को प्राप्त हुईं।

इस दौरान नगर मंत्री भरत सोनी प्रिंस कुशवाह ,सोनू मालवीय, हर्ष कुशवाह, प्रथम वर्मा, आशीष राजपूत ,विनय राजपूत,
भूमिका, पायल, सहित अन्य छात्राएं उपस्थित रहीं।
























