
आष्टा। आष्टा नगर के वार्ड क्र 18 में नगर के दो परिवार गुठानिया एवं साहू परिवार द्वारा दान में दी गई भूमि पर दानदाताओं के सहयोग से अन्नपूर्णा कॉलोनी में नवनिर्मित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज सम्पन्न हो गया । समापन पर आज विशाल भंडारे का आयोजन हुआ ।

यह मंदिर स्वर्गीय श्री मांगीलाल गोठानिया एवं स्वर्गीय श्री मानक चंद साहू की पावन स्मृति में निर्मित किया गया है। दोनों दिवंगतों की याद में उनके परिजनों जितेंद्र कुमार गोठानिया तथा श्री राम श्याम साहू ने अपनी निजी स्वामित्व की 15×30 (450 वर्ग फीट) भूमि मंदिर निर्माण हेतु दान की थी।


मंदिर निर्माण में वार्ड 18 की सांई कॉलोनी एवं अन्नपूर्णा कॉलोनी के रहवासियों ने
मंदिर निर्माण में तन,मन,धन से सहयोग किया । निर्माण पूर्ण होने के बाद तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आज समापन हुआ । 19 नवंबर से तीन दिवसीय धार्मिक
20 नवंबर को भगवान नर्मदेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा के समापन पर आज विशाल भंडारा आयोजित किया गया। प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । प्राण प्रतिष्ठा पंडित दीपक शर्मा के नेतृत्व में विधिविधान से सम्पन्न कराई।
इसके साथ ही मंदिर समिति, मातृशक्ति एवं क्षेत्रवासियों ने बड़ी श्रद्धा से कार्यक्रम में भाग लिया।

तीनों दिनों तक संपूर्ण क्षेत्र में भक्ति, उत्साह और आध्यात्मिकता का वातावरण बना रहा। प्रथम दर्शन के उपरांत भंडारे में परसादी वितरण किया गया।
